जेलेंस्की की बहस के बाद यूक्रेन पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, अमेरिका अब नहीं देगा कोई मदद

4 hours ago

Zelensky Trump dispute: आखिरकार वही हुआ जिसका डर था. वाशिंगटन के व्हाइट हाउस पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस का पहला साइड इफेक्ट आ गया है. अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी आर्थिक और सैन्य मदद पर रोक लगाने का फैसला किया. ट्रंप ने जेलेंस्की पर शांति वार्ता में दिलचस्पी न लेने और तीसरे विश्व युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जबकि जेलेंस्की ने बिना समझौता किए बैठक छोड़ दी. इसके बाद दोनों देशों के संबंधों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इन सबके बीच अमेरिका ने यह एक्शन ले लिया है.

सभी मदद पर तत्काल प्रभाव से रोक

असल में अमेरिका की तरफ से कहा गया कि यूक्रेन को दी जा रही सभी मदद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. हुआ यह था कि बैठक के दौरान ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका के समर्थन के बिना यूक्रेन के पास कोई मजबूत विकल्प नहीं है. ट्रंप प्रशासन यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक समझौता चाहता था लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि यह सौदा रद्द कर दिया गया. इस विवाद के चलते दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई. 

अमेरिका का एक्शन.. पहली कड़ी

फिर बैठक के बाद जेलेंस्की ने ट्वीट कर अमेरिका को धन्यवाद तो कहा लेकिन यह भी साफ कर दिया कि वह झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन तब तक रूस से शांति वार्ता नहीं करेगा जब तक उसे भविष्य में हमले से बचाने की ठोस गारंटी नहीं मिलती. फिलहाल अब इस मामले में धीरे-धोरे डेवलपमेंट आने शुरू हो गए हैं. और अमेरिका का यह एक्शन उसकी पहली कड़ी है.

Read Full Article at Source