झज्जर में बाढ़ जैसे हालात, लघु सचिवालय सहित कई इलाकों में 5 फीट तक पानी

10 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 14:23 IST

Jhajjar Rains: झज्जर में मूसलधार बारिश से शहर और गांवों में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर पानी, फसलें प्रभावित, प्रशासन राहत कार्यों में विफल, लोग घरों में कैद हैं.

झज्जर में बाढ़ जैसे हालात, लघु सचिवालय सहित कई इलाकों में 5 फीट तक पानीJhajjar Rains: प्रशासन अब तक हालात पर काबू पाने में विफल नजर आ रहा है.

झज्जर. झज्जर जिले में बीते दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर की सड़कों पर 3 से 5 फुट तक पानी भर जाने से हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं, वहीं प्रशासन अब तक हालात पर काबू पाने में विफल नजर आ रहा है.

शहर के प्रमुख स्थानों — जैसे कि लघु सचिवालय, नागरिक अस्पताल परिसर, पुराना बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक तथा अन्य मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है. नगर परिषद की ओर से अभी तक जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’

ग्रा मीण क्षेत्रों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. खेतों में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. गांवों की गलियां कीचड़ और पानी से लबालब हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है .स्थानीय निवासियों का कहना है कि झज्जर जैसे शहरी क्षेत्रों में इतनी भारी बारिश के बाद जलभराव होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. उनका कहना है कि यदि ऐसी ही बारिश जारी रही तो हालात और बिगड़ सकते हैं.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें.

झज्जर जैसे शहरी क्षेत्रों में इतनी भारी बारिश के बाद जलभराव होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

नगर परिषद व जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू किए जाने का दावा किया जा रहा है, किंतु ज़मीनी स्तर पर इन प्रयासों का असर नजर नहीं आ रहा.विशेषज्ञों का मानना है कि जल निकासी की व्यवस्था समय रहते नहीं की गई, जिससे सामान्य बारिश भी अब बाढ़ का रूप लेने लगी है. शहर के पुराने नालों की सफाई न होना भी इस समस्या का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Jhajjar,Jhajjar,Haryana

First Published :

September 02, 2025, 14:14 IST

homeharyana

झज्जर में बाढ़ जैसे हालात, लघु सचिवालय सहित कई इलाकों में 5 फीट तक पानी

Read Full Article at Source