झालावाड़ : 2 बाइक टकराई तो मच गया बवाल, अशांत हो गया पिड़ावा, जानें हालात

1 week ago

Jhalawar News : 2 बाइक टकराई तो मच गया बवाल, अशांत हो गया पिड़ावा, पुलिस की फूल गई सांसें, जानें हालात

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Jhalawar News : 2 बाइक टकराई तो मच गया बवाल, अशांत हो गया पिड़ावा, पुलिस की फूल गई सांसें, जानें हालात

झालावाड़ के पिड़ावा में तैनात पुलिस फोर्स.झालावाड़ के पिड़ावा में तैनात पुलिस फोर्स.

झालावाड. झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में रविवार देर शाम को दो युवकों की बाइक आपस में टकराने के बाद वहां बवाल मच गया. देखते ही देखते कस्बे में तनाव के हालात हो गए. हालात को देखकर पुलिस प्रशासन की सांसें फूल गई. आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे कस्बे में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया. देर रात जाकर हालात काबू में आए. पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. ऐहतियात के तौर पर अभी भी जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है.

जानकारी के अनुसार पिड़ावा में कल शाम दो बाइक आपस में टकरा गई थी. उसके बाद बाइक सवारों में विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. उसके बाद पीड़ित और आरोपी पक्ष आमने सामने हो गए. मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष के सैकड़ों लोग पिड़ावा पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. उन्होंने मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर जाम लगा दिया. काफी देर तक प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस का ढीला रवैया देखकर लोग आक्रोशित हो गए. दर्जनों प्रदर्शनकारी मारपीट के आरोपी के घर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ कर डाली.

कलेक्टर और एसपी पहुंचे पिड़ावा
उसके बाद दूसरा पक्ष भी उग्र हो गया. इस घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई. अफवाहों के चलते देखते ही देखते कस्बे के बाजार बंद हो गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से हालात पर काबू पाया और दोनों पक्षों के टकराव को रोक दिया. लेकिन तनाव बरकरार रहा. इस पर बाद में झालावाड़ से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस जाब्ते के साथ पिड़ावा पहुंचे. कस्बे में गश्त कर कानून व्यवस्था को प्रभावी किया.

मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बीच अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने मारपीट के आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार लिया. लेकिन घटना के बाद कस्बे में लोगों में डर का माहौल बना रहा और बाजार बंद रहे. किसी भी तरह की अप्रिय हालात से निपटने के लिए पुलिस ने पिड़ावा कस्बे की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया. पुलिस ने दूसरे पक्ष के भी करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल कस्बे में शांति बनी हुई है.

Tags: Big news, Jhalawar news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

September 9, 2024, 08:37 IST

Read Full Article at Source