टीसीएस, इन्‍फोसिस कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने सैलरी पर लिया फैसला

9 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 13:14 IST

Salary Hike : टीसीएस और इन्‍फोसिस जैसी कंपनियों में काम करने वाले करीब 10 लाख कर्मचारियों को झटका देने वाली खबर है. कंपनी ने इस साल होने वाली वेतन बढ़ोतरी का खुलासा किया है, जो इन कर्मचारियों को निराश करने वाला...और पढ़ें

टीसीएस, इन्‍फोसिस कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने सैलरी पर लिया फैसला

टीसीएस और इन्‍फोसिस ने कम सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है.

हाइलाइट्स

टीसीएस, इन्फोसिस में सैलरी हाइक 4-8% तक सीमित.सीनियर कर्मचारियों को कम वैरिएबल पे मिलेगा.टीसीएस का मुनाफा बढ़ा, लेकिन सैलरी हाइक कम.

नई दिल्‍ली. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार टीसीएस, इन्‍फोसिस जैसे ऑफिस में काम करना हर टेक प्रोफेशनल्‍स का सपना होता है. इन दोनों कंपनियों में लाखों भारतीय काम करते हैं. हाल में कंपनी ने इन कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला किया है. देश का आईटी सेक्‍टर एक बार फिर दबाव में दिख रहा है, जिसका असर कर्मचारियों की सैलरी पर भी दिखने वाला है. इससे पहले कोविड-19 के समय भी आईटी सेक्‍टर पर दबाव दिखा था. अब वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच यह क्षेत्र एक बार फिर चुनौतियों का सामना कर रहा है.

हाल में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस इस साल 4 से 8 फीसदी के बीच कम सैलरी हाइक देने जा रही है, जबकि देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस भी 5 से 8 फीसदी के बीच वेतन वृद्धि देगी. इन दोनों कंपनियों में लाखों कर्मचारी काम करते हैं और इस खबर से उन्‍हें निश्चित तौर पर झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें – 4 दिन से लगातार लोअर सर्किट लगा रहा था ये शेयर, आज दिया 20% रिटर्न, गिरते बाजार में लगा उम्‍मीदों का पंख

वैरिएबल भी कम मिलेगा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए कम तिमाही वैरिएबल पे की घोषणा भी करेगी. मनीकंट्रोल के अनुसार, जूनियर और मिड-लेवल कर्मचारियों को 100 फीसदी वेरिएबल पे मिलेगा, जबकि सीनियर कर्मचारियों को 20 से 40 फीसदी के बीच वैरिएबल पे मिल सकता है. इसका मतलब है कि कंपनी ने सीनियर कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस पर बड़ी कैंची चलाने की तैयारी कर ली है.

4 साल में सबसे कम बढ़ोतरी
टीसीएस कर्मचारियों के लिए नए वित्‍तवर्ष में होने वाली वेतन बढ़ोतरी पिछले 4 वित्‍तवर्ष में सबसे कम रही है. टीसीएस ने FY22 में 10.5 फीसदी, FY23 में 6-9 फीसदी और FY24 में 7-9 फीसदी की सैलरी बढ़ाई थी. इस साल कम सैलरी हाइक तब हो रही है, जब कंपनी ने दिसंबर 2024 की तिमाही में अपने कर्मचारियों की संख्या 5,370 घटाकर 6,07,354 कर दी है. इसका एट्रिशन रेट (कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर) भी Q3 FY24 में 13 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 12.3 फीसदी था.

…लेकिन बढ़ता जा रहा मुनाफा
टीसीएस ने सैलरी बढ़ाने में भले ही कंजूसी दिखाई है, लेकिन चालू वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक्‍सपर्ट के लगाए अनुमान से भी ज्‍यादा है. कंपनी का राजस्व भी 5.6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया. इन्‍फोसिस में भी 3.23 लाख कर्मचारी काम करते हैं, जिन्‍हें इस साल 6 से 8 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. कंपनी का प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 11.4 फीसदी बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये हो गया था. बावजूद इसके सैलरी में कम बढ़ोतरी से कर्मचारियों को निश्चित तौर से निराशा होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 03, 2025, 13:14 IST

homebusiness

टीसीएस, इन्‍फोसिस कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने सैलरी पर लिया फैसला

Read Full Article at Source