टैरिफ़ विवाद के बीच मोदी-ट्रंप में पहला कॉल, भारत-US रिश्तों में नरमी के संकेत

1 month ago

Last Updated:September 17, 2025, 01:29 IST

टैरिफ़ विवाद के बीच मोदी-ट्रंप में पहला कॉल, भारत-US रिश्तों में नरमी के संकेतपीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. अमेरिकी टैरिफ़ नीति से पैदा हुई खटास के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर संवाद हुआ. यह बातचीत प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर हुई, लेकिन इसे दोनों देशों के बीच हालिया व्यापारिक तनाव को पिघलाने की पहल भी माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका संबंध और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फ़ोन कॉल और मेरे 75वें जन्मदिन पर गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.”

ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद अपने संदेश में लिखा, “अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, से शानदार फोन कॉल हुआ. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह बेहतरीन काम कर रहे हैं. नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!”

दरअसल, हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने भारतीय निर्यात पर पहले 25% और फिर रूसी तेल खरीदने के लिए 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया. यानी कुल 50 प्रतिशत तक का टैरिफ़ लगाया गया. ट्रंप टैरिफ का असर वस्त्र, समुद्री खाद्य, और इंजीनियरिंग वस्तुओं पर पड़ा है.

दोनों देशों के बीच चल रही व्यापारिक वार्ता इन टैरिफ़ों की वजह से सुस्त पड़ी थी. हालांकि, सोमवार को ही दोनों देशों के बीच दिल्ली में व्यापारिक वार्ता की दोबारा शुरुआत हुई और दोनों देशों ने इसे सकारात्मक बताया. मोदी-ट्रंप की यह कॉल रिश्तों में नई रफ्तार ला सकती है और व्यापारिक मतभेद कम करने का रास्ता खोल सकती है. इस महत्वपूर्ण कदम को नई दिल्ली के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के वॉशिंगटन के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 17, 2025, 01:29 IST

homenation

टैरिफ़ विवाद के बीच मोदी-ट्रंप में पहला कॉल, भारत-US रिश्तों में नरमी के संकेत

Read Full Article at Source