Last Updated:July 27, 2025, 12:42 IST
IIM CAT 2025: देशभर के आईआईएम और अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट 2025 नोटिफिकेशन iimcat.ac.in पर जारी कर दिया गया है.

हाइलाइट्स
कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 01 अगस्त 2025 से शुरू होगी.कैट परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी.आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट पास करना अनिवार्य है.नई दिल्ली (IIM CAT 2025 Notification). कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. आईआईएम ने कैट 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. देश के 21 आईआईएम या अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए करने के इच्छुक युवा iimcat.ac.in पर विजिट करके कैट 2025 का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से रजिस्ट्रेशन कर लें.
आईआईएम कैट परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी. कैट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. आईआईएम के ज्यादातर कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैट पास करना अनिवार्य है. इस साल भी कैट परीक्षा 3 सेशन में होगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. पिछले साल 3 लाख से ज्यादा युवाओं ने कैट परीक्षा के लिए आवेदन किया था. आईआईएम से एमबीए के बढ़ते क्रेज के चलते इस साल भी लाखों में रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है.
IIM CAT 2025 Schedule: आईआईएम कैट 2025 नोटिफिकेशन
इस साल आईआईएम कोझिकोड कैट परीक्षा का आयोजन करेगा. इसका ऐड अखबारों में दिया गया है. आईआईएम कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उसका पूरा शेड्यूल नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं-
प्रोसेस | डेट/टाइम |
कैट 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू | 01 अगस्त 2025, सुबह 10 बजे |
रजिस्ट्रेशन खत्म | 13 सितंबर 2025, शाम 5 बजे |
एडमिट कार्ड डाउनलोड | 05 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक |
कैट 2025 परीक्षा तिथि | 30 नवंबर 2025 |
कैट 2025 रिजल्ट | जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में |
कैट 2025 परीक्षा कौन दे सकता है?
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए पात्रता मानदंड की जानकारी होना जरूरी है.
शैक्षिक योग्यता
अंतिम वर्ष के छात्र
प्रोफेशनल डिग्री धारक
कार्य अनुभव
आरक्षण नीति
अन्य शर्तें
नोट: केवल पात्रता मानदंड पूरा करना IIMs या अन्य B-स्कूलों में एडमिशन की गारंटी नहीं देता है. उम्मीदवारों को CAT स्कोर, WAT, GD, PI और अन्य मापदंडों (जैसे शैक्षिक प्रदर्शन, कार्य अनुभव) में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
IIM CAT 2025 Notification: आईआईएम कैट नोटिफिकेशन अखबारों में प्रकाशित किया गया है
कैट परीक्षा किस उम्र तक और कितनी बार दे सकते हैं?
CAT 2025 के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है. किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति कैट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते शैक्षिक मानदंड पूरे हों. ज्यादातर मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए अनिवार्य कैट परीक्षा में प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है, उम्मीदवार जितनी बार चाहें, पात्रता मानदंडों को पूरा करके परीक्षा दे सकते हैं. उनकी स्नातक डिग्री UGC, AICTE या भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से होनी चाहिए.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें