Last Updated:January 04, 2026, 12:15 IST
Asaduddin Owaisi on Venezuela: असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का हवाला देते हुए पीएम मोदी से पूछा कि भारत 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से क्यों नहीं ला सकता.
असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा सवाल किया है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा सवाल किया है. मुंबई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जब अमेरिका अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर अपने देश ले जा सकता है, तो भारत पाकिस्तान में छिपे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को वापस क्यों नहीं ला सकता?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह सऊदी अरब ने भी यमन में अलगाववादी ठिकानों पर सैन्य हमले किए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए ऐसा कदम क्यों नहीं उठा सकता.
ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने देखा कि वेनेजुएला में ट्रंप ने अपनी फौज को भिजाकर वहां के एक लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्र प्रमुख को उसी के मुल्क से उठाकर अमेरिका लेकर चले गए.
#WATCH | Mumbai | AIMIM chief Asaduddin Owaisi said, “Today we heard that US President Donald Trump’s forces captured Venezuelan President Nicolas Maduro and took him from his country to America. If US President Donald Trump can abduct Venezuelan President Nicolas Maduro from his… pic.twitter.com/OTLyZJ4goK
ट्रंप कर सकता है, तो पीएम मोदी क्यों नहीं?
इसके साथ ही ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए कहा, ‘जब ट्रंप अपनी फौज को भिजाकर वेनेंजुएला से एक आदमी को उठा सकता है. जब सऊदी अरब यमन में पोर्ट पर बमबारी कर सकता है. मोदी जी हम आपसे कह रहे हैं कि आप पाकिस्तान में (सेना) भिजाकर जो मुंबई की सड़कों पर साजिश करने वाले 9/11 के जालिम लोग हैं, चाहे वह मसूद अजहर हो या फिर लश्कर तैयबा का वह जालिम शैतान हों. मोदी जी 56 इंच का सीना है तो (सेना) भिजाकर उन्हें उठाकर लाओ.’
ओवैसी ने इसके साथ ही कहा कि अगर ट्रंप कर सकता है तो क्या आप कम हैं. जो ट्रंप कर सकता है तो आपको भी करना पड़ेगा.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने रातोंरात कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया और उन्हें अमेरिका ले जाया गया.
26/11 मुंबई हमले भारत के इतिहास के सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक थे. नवंबर 2008 में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में हमले किए थे. इन हमलों में कम से कम 170 लोगों की जान गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पूरे देश को झकझोर देने वाली इस घटना के मास्टरमाइंड आज भी भारत की गिरफ्त से बाहर हैं.
ओवैसी ने कहा कि देश आज भी उन सैकड़ों निर्दोष लोगों के लिए इंसाफ चाहता है, जिन्होंने मुंबई हमलों में अपनी जान गंवाई थी. उन्होंने सरकार से मांग की कि वह सिर्फ भाषणों तक सीमित न रहे, बल्कि ठोस कार्रवाई कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दे.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 04, 2026, 12:15 IST

19 hours ago
