Live now
Last Updated:August 06, 2025, 21:03 IST
Trump Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं. यानी, अब भारत से 25%+25% टैरिफ वसूला जाएगा.

Trump Tariff News: ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश दिया.
Trump Tariff News LIVE: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, ‘हम जो भी कदम उठाते हैं, वो 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाए जाते हैं.’ सरकार ने साफ कहा कि भारत की रूस से तेल खरीद बाजार आधारित है और पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में की जाती है. MEA ने अमेरिका के फैसले को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य बताया. बयान में कहा गया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका उन कार्यों पर भारत को टारगेट कर रहा है, जो कई अन्य देश भी कर रहे हैं.’ विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा, ‘भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. जो करना है कर लो, हम झुकने वाले नहीं हैं.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर कुल 50% टैरिफ (import duty) लगाने का एलान किया है. ये फैसला भारत के रूस से लगातार तेल खरीदने के चलते लिया गया है. ट्रंप ने बुधवार को एक Executive Order साइन किया, जिसके तहत भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा. ये शुल्क पहले से मौजूद 25% ड्यूटी के अलावा होगा. नई टैरिफ व्यवस्था 21 दिन बाद लागू होगी. यानी 12:01 am EDT से, अमेरिकी सीमा पर आने वाले भारतीय सामान पर कुल 50% टैक्स लगेगा.
किन सामानों पर लागू होगा नया टैक्स?
ये टैरिफ सभी आयातित भारतीय वस्तुओं पर लागू होगा, सिवाय उन चीजों के जो पहले से सेक्टर-वाइज टैरिफ से कवर हैं. जैसे- स्टील, एल्युमिनियम और दवाइयां. ट्रंप के आदेश में दो महत्वपूर्ण छूट भी दी गई हैं:
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने अपने आदेश में कहा, ‘मुझे वरिष्ठ अधिकारियों से नई जानकारियां मिली हैं, जिनमें रूस के यूक्रेन युद्ध में भूमिका शामिल है. इसके आधार पर मैंने पाया है कि रूस की नीतियां अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए असामान्य और गंभीर खतरा बनी हुई हैं.’ ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि भारत जैसे देश अगर रूस से सस्ता तेल खरीदते हैं, तो इससे अमेरिका की रणनीति कमजोर होती है.
ट्रंप टैरिफ LIVE: राहुल गांधी ने PM मोदी पर तंज कसा
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘ट्रंप का 50% टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है – भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास. प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमज़ोरी को भारतीय लोगों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए.’
Trump’s 50% tariff is economic blackmail – an attempt to bully India into an unfair trade deal.
PM Modi better not let his weakness override the interests of the Indian people.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2025
Trump Tariffs LIVE: कोई मंत्री कुछ बोल क्यों नहीं रहा? शिवसेना (UBT) का सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘… कोई भी मंत्री इसका जवाब क्यों नहीं दे रहा है?… सभी मंत्री चुप क्यों हैं? क्या अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हुआ है या नहीं?…’
#WATCH | Delhi | On US President Trump imposing an additional 25% tariff on India over Russian oil purchases, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “…Why is no minister responding to it?… Why are all the ministers silent? Is the trade deal with the United States on… pic.twitter.com/w8nIHeVHTF
— ANI (@ANI) August 6, 2025
Trump Tariff On India LIVE: शशि थरूर बोले - भारत पर टैक्स, चीन को छूट क्यों?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाए जाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम जैसे पदार्थ आयात कर रहा है, ऐसे में भारत पर यह कार्रवाई दोहरे मापदंड को दिखाती है.’ थरूर ने सवाल उठाया कि अमेरिका ने चीन को 90 दिन की छूट दी है, जबकि चीन भारत से कहीं ज्यादा रूसी तेल खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि यह कदम उस देश से नहीं आया है जिससे दोस्ती की उम्मीद थी. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत अब इस कदम का जवाब दे सकता है. थरूर ने कहा, ‘अब भारत में अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ की मांग उठ सकती है. हमें नए व्यापारिक साझेदारों की ओर देखना होगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 20:30 IST