ट्रंप के घर के ऊपर से अचानक गुजरे 3 विमान, मचा हड़कंप, आसमान में पहुंचे एफ-16 ने दागे फ्लेयर्स

1 month ago

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित नो फ्लाइंग जोन रिजॉर्ट के उपर  3 जहाजों को उड़ता हुआ देखा गया, जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं. ये विमान ट्रंप के रिजॉर्ट के उपर से होकर गुजरे. इसके बाद तुरंत अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान ( NORAD) ने F-16 विमानों को वहां भेजा. 

ये भी पढ़ें- खालिस्तान आतंकवाद पर लिखा आर्टिकल, डर के मारे हार्वर्ड ने हटाया, स्टूडेंट्स बोले- टेक दिए घुटने

F-16 ने बाहर खदेड़े विमान 
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात कर 3 सिविलियन विमानों को इलाके से बाहर निकाला. इन 3 नागरिक विमानों ने कथित तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के उपर एयर स्पेस का उल्लंघन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इन विमानों की ओर से नियमों का उल्लंघन सुबह 11 बजकर 5 मिनट, दोपहर 12 बजकर 10 मिनट और 12 बजकर 50 मिनट पर किया गया. अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर ये विमान पाम बीच एयरस्पेस पर क्यों उड़े. पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी घटना कई बार हुई है. 

पहले भी घुस चुके हैं विमान 
लोकल वेबसाइट ' पाम बीच पोस्ट' के मुताबिक इस नियम का एक उल्लंघन ट्रंप के मार-ए-लागो विजिट के दौरान हुआ था. 2 उल्लंघन 15 फरवरी 2025 और एक 17 फरवरी 2017 को हुआ था. वहीं रिपोर्ट सामने आई थीं कि वेलिंगटन पर हवाई इलाके का जवाब देने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया था. वहीं 18 फरवरी 2025 को NORAD ने पाम बीच में एक नागरिक विमान उड़ने की सूचना दी थी.  

ये भी पढ़ें- सुरंग में फंसे 4 मजदूरों का चल गया पता, लेकिन आ गई बुरी खबर, मंत्री बोले- सिर्फ 1 परसेंट...

मार-ए-लागो में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स 
'आयरिश स्टार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप F-16 विमानों के विमान को इलाके से बाहर करने के बाद रिजॉर्ट में आए. बता दें कि ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स रखे गए थे, जिसे FBI ने जब्त कर लिया था. बाद में इसको लेकर ट्रंप की ओर से बयान आया था कि इन डॉक्यूमेंट्स के बक्सों को उन्हें वापस कर दिया गया है. 

Read Full Article at Source