Transgender Policy in US: अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह शपथ लेते ही कई क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर्स को बैन कर देंगे. इसके लिए वे तत्काल प्रभाव से आर्डर्स पर हस्ताक्षर करेंगे. ट्रंप ट्रांसजेंडर्स को अमेरिकी सेना से बाहर करेंगे. साथ ही उन्हें स्कूलों और खेलों से भी दूर रखेंगे.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
अमेरिका में सिर्फ 2 ही जेंडर
ट्रंप ने साफ कह दिया है कि अमेरिका में सिर्फ 2 ही जेंडर हैं. एरिजोना में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, "मैं बाल यौन उत्पीड़न को समाप्त करने, ट्रांसजेंडर को सेना और हमारे प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों और उच्च विद्यालयों से बाहर करने के लिए कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करूंगा. साथ ही महिलाओं के खेलों से पुरुषों को दूर रखूंगा. यह संयुक्त राज्य सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल 2 लिंग हैं, पुरुष और महिला."
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
ट्रांसजेंडर्स को लेकर अमेरिका में कई नीतियां
बीते कुछ सालों में अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स के मुद्दों पर खासी बहस हो रही है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन वाले राज्य भी मेडिकल ट्रीटमेंट और सार्वजनिक या स्कूल की लाइब्रेरी की किताबों तक पर अलग-अलग नीतियां अपना रहे हैं. सेना में तो ट्रांसजेंडर्स को बैन करने को लेकर ट्रंप अपनी मंशा पहले ही बता चुके थे.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं
प्रवासी अपराध पर भी तुरंत कार्रवाई
एरिजोना के इस कार्यक्रम में ट्रंप ने प्रवासी अपराध का मुद्दा भी उठाया और कहा कि वे इसके खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने ड्रग कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की कसम खाई.
शुरू होगा महानता का नया युग
इस मौके पर पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण बहाल करने की बात दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल में हम शांति समृद्धि और राष्ट्रीय महानता के नए युग का आगाज करेंगे. 20 जनवरी को अमेरिका विफलता, अक्षमता, राष्ट्रीय पतन के 4 लंबे भयानक वर्ष खत्म होंगे. साथ ही मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त करूंगा. मध्य पूर्व में अराजकता को रोकूंगा और मैं वादा करता हूं कि मैं तीसरे विश्व युद्ध को रोकूंगा. अब अमेरिका का स्वर्ण युग हमारे सामने है.