सबसे बड़ा चोर बाजार, आधी रात सजती हैं दुकानें, सुबह हो जाता है सब साफ

14 hours ago

India’s Biggest Chor Bazaar: क्या आप देश के सबसे बड़े चोर बाजार के बारे में जानते हैं? यहां सड़कों पर ब्रांडेड कंपनियों के सामान वाले शोरूम लगे नजर आते हैं. खास बात यह है कि इनकी कीमत भी बेहद कम है. इस बाजार में मोबाइल फोन, जूते और कपड़े समेत कई सामान मिलते हैं. देश-विदेश से लोग इस बाजार में सामान खरीदने आते हैं. खास बात यह है कि यह बाजार अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है. इस बाजार का नाम चोर बाजार रखने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है.

देश का सबसे बड़ा चोर बाजार दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में नहीं बल्कि मुंबई में है. खास बात यह है कि यहां एक नहीं बल्कि दो चोर बाजार हैं और इनमें से एक देश का सबसे बड़ा चोर बाजार है. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई के किस इलाके में है यह चोर बाज़ार?

मटन स्ट्रीट और कमाठीपुरा मुंबई में स्थित 2 सबसे मशहूर चोर बाज़ार हैं. लेकिन, इनमें से कमाठीपुरा के डेढ़ गली में स्थित बाज़ार एक बहुत मशहूर और बड़ा चोर बाज़ार है. ख़ास बात यह है कि यह चोर बाज़ार 70 साल पुराना है और इसकी शुरुआत 1950 में हुई थी.

सुबह 4 से 8 चलता है यह बाजार
मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की डेढ़ गली में स्थित चोर बाज़ार तड़के 4 बजे शुरू होता है और 8 बजे तक बंद हो जाता है. सिर्फ 4 घंटे में इस बाज़ार में सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. दरअसल, यहां ब्रांडेड सामान बेहद कम दामों पर मिल जाता है.

कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि इस बाज़ार में इतना सारा सामान कैसे मिलता है, क्या यह चोरी का सामान है? आपको बता दें कि इस बाज़ार का नाम चोर बाज़ार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां चोरी का सामान मिलता है.

छोटी-छोटी फैक्ट्रियों से आता है सामान
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि मुंबई के आस-पास की छोटी-छोटी फैक्ट्रियों से सामान इस बाज़ार में आता है और कम दामों पर बिकता है. इसके अलावा डेढ़ गली मार्केट के कुछ दुकानदार ब्रांडेड कंपनियों से खराब सामान भी खरीदकर यहां बेचते हैं. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब यहां चोरी का सामान बेचा जाता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं.

मुंबई के इस गुप्त चोर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कपड़े, जूते और लोगों की जरूरत की कई चीजें मिलती हैं. डेढ़ गली मार्केट में मेड इन चाइना उत्पाद भी मिलते हैं. डीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाजार में एक दिन में 15 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.

Tags: Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

December 24, 2024, 20:53 IST

Read Full Article at Source