हवालात नहीं होटल ले जाएं...CM के बयान से शराब पीकर झूमने वालों में खुशी की लहर

13 hours ago

कपिल ठाकुर

शिमला.  हिमाचल प्रदेश में शराब पीकर मस्ती करने वाले टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है. उन्हें अब पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी. यहां तक कि खुद होटल तक छोड़कर आएगी. सूबे के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह आदेश दिए हैं. उन्होंने शिमला में विंटर कार्निवल के आगाज के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया. ऐसे में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के लिए यह खुश करने वाली खबर है.

शिमला में रिज मैदान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विंटर कार्निवल के दौरान जो भी पर्यटक परिवार के साथ आए वो यदि झूम जाएं तो उन्हें पुलिस हवालात ना ले जाए, बल्कि होटल छोड़ कर आए. हिमाचल में अतिथियों का सम्मान किया जाता है, उसकी पालना करनी है. साथ ही बर्फबारी होने से हिमाचल में पर्यटक और भी ज्यादा संख्या में हिमाचल आने वाले है. बर्फबारी से निपटने के लिए भी प्रदेश पूरी तरीके से तैयार है.

सीएम ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक होटल ढाबे-रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रख सकते है, जिससे पर्यटकों को कभी भी हिमाचल आना हो, उन्हें हर समय सुविधा मिलेगी. सीएम ने कहा कि साथ ही पर्यटकों पर गुस्सा नहीं करना है. युवाओं से अनुरोध है कि पर्यटकों के साथ प्यार से रहना है और वो हमारे मेहमान है. गौरतलब है कि सीएम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले, बीते साल भी नए साल से पहले सीएम सुक्खू ने ऐसा ही बयान दिया था.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया. उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. 10 दिवसीय विंटर कार्निवल 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा. इसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित स्थानीय लोगों को मंच मिलेगा. मंगलवार को यहा पर महानाटी (डांस) का भी आयोजन किया गया है और खुद सीएम  ने भी नाटी डाली.

शिमला में विंटर कार्निवाल में सीएम सुक्खू.

शिमला में बर्फबारी से सैलानी बड़े

शिमला में बर्फबारी के बाद अब सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है. शिमला के 70 फीसदी होटल बुक हो गए हैं और नए साल पर सैलानियों की संख्या और बढ़ने वाली है.

Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal pradesh, Shimla News, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

December 25, 2024, 08:33 IST

Read Full Article at Source