सफेद कृष्ण मृग, सांभर, चीतल, दरियाई घोड़ा...नये साल पर रांची का बिरसा जू तैयार

11 hours ago

नये साल पर अगर आप बिरसा जू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वहां इस बार आकर्षण का केंद्र क्या होगा. तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर नये साल पर बिरसा जू में इस बार क्या रहेगा खास.

01

news 18

नये साल पर रांची का बिरसा जू इस बार सैलानियों के लिए तैयार नजर आ रहा है. बिरसा जू में नये साल के मौके पर सैलानियों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं.

02

news 18

सबसे अनूठी बात यह है कि बिरसा जू में वन्य जीवों को कुदरती रूप से प्रकृति के बीच का अनुभव होता है क्योंकि पूरा चिड़ियाघर एक जंगल ही है. ऐसे में अगर आप नये साल का स्वागत प्रकृति के साथ करना चाहते हैं तो फिर बिरसा जू आपके लिए सर्वोत्तम जगह है.

03

news 18

सबसे पहले आपको बता दें कि बिरसा जू में वन्य जीवों की 91 प्रजातियां संरक्षित हैं. इसमें 41 पक्षी, 31 स्तनधारी, 19 सरीसृप शामिल हैं. बिरसा जू में इस साल कई वन्य जीवों ने बच्चों को जन्म दिया है.

04

news 18

बच्चों को जन्म देने वालों में मुख्य रूप से दरियाई घोड़ा, सफेद कृष्णमृग, सांभर, चीतल के बच्चे शामिल हैं. वहीं पक्षियों में मोर, सिल्वर और गोल्डन फीजेंट, तोता, बजरीगर का जन्म हुआ है.

05

news 18

सिर्फ इतना ही नहीं इस साल बिरसा जू में नंदन कानन, भुवनेश्वर से नये वन्य जीव लाये गये हैं. जिनमें मुख्य रूप से सफेद बाघिन, लोमड़ी, खटास, नाइट हेरोन, आईबीस, माउस डीयर शामिल हैं.

06

news 18

बिरसा जू में आकर्षण की बात करें तो इस बार सफेद बाघ-बाघिन, काला तेंदुआ, सफेद मोर, सफेद हिरण मुख्य रूप से सैलानियों और खासकर छोटे बच्चों का ध्यान खींचते हुए नजर आयेंगे.

07

news 18

बिरसा जू में नये साल को लेकर 31 दिसंबर, 1 और 2 जनवरी को वयस्कों का टिकट 70 रुपये और 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए  30 रुपये का टिकट रखा गया है. इन तारीखों में ग्रुप टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

08

news 18

नये साल पर रांची का बिरसा जू आपके स्वागत के लिए तैयार है. आमतौर पर सोमवार को बंद रहने वाला बिरसा जू 30 दिसंबर और 6 जनवरी को खुला रहेगा.

Read Full Article at Source