नये साल पर अगर आप बिरसा जू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वहां इस बार आकर्षण का केंद्र क्या होगा. तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर नये साल पर बिरसा जू में इस बार क्या रहेगा खास.
01
नये साल पर रांची का बिरसा जू इस बार सैलानियों के लिए तैयार नजर आ रहा है. बिरसा जू में नये साल के मौके पर सैलानियों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं.
02
सबसे अनूठी बात यह है कि बिरसा जू में वन्य जीवों को कुदरती रूप से प्रकृति के बीच का अनुभव होता है क्योंकि पूरा चिड़ियाघर एक जंगल ही है. ऐसे में अगर आप नये साल का स्वागत प्रकृति के साथ करना चाहते हैं तो फिर बिरसा जू आपके लिए सर्वोत्तम जगह है.
03
सबसे पहले आपको बता दें कि बिरसा जू में वन्य जीवों की 91 प्रजातियां संरक्षित हैं. इसमें 41 पक्षी, 31 स्तनधारी, 19 सरीसृप शामिल हैं. बिरसा जू में इस साल कई वन्य जीवों ने बच्चों को जन्म दिया है.
04
बच्चों को जन्म देने वालों में मुख्य रूप से दरियाई घोड़ा, सफेद कृष्णमृग, सांभर, चीतल के बच्चे शामिल हैं. वहीं पक्षियों में मोर, सिल्वर और गोल्डन फीजेंट, तोता, बजरीगर का जन्म हुआ है.
05
सिर्फ इतना ही नहीं इस साल बिरसा जू में नंदन कानन, भुवनेश्वर से नये वन्य जीव लाये गये हैं. जिनमें मुख्य रूप से सफेद बाघिन, लोमड़ी, खटास, नाइट हेरोन, आईबीस, माउस डीयर शामिल हैं.
06
बिरसा जू में आकर्षण की बात करें तो इस बार सफेद बाघ-बाघिन, काला तेंदुआ, सफेद मोर, सफेद हिरण मुख्य रूप से सैलानियों और खासकर छोटे बच्चों का ध्यान खींचते हुए नजर आयेंगे.
07
बिरसा जू में नये साल को लेकर 31 दिसंबर, 1 और 2 जनवरी को वयस्कों का टिकट 70 रुपये और 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 30 रुपये का टिकट रखा गया है. इन तारीखों में ग्रुप टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
08
नये साल पर रांची का बिरसा जू आपके स्वागत के लिए तैयार है. आमतौर पर सोमवार को बंद रहने वाला बिरसा जू 30 दिसंबर और 6 जनवरी को खुला रहेगा.