केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर बवाल, दिल्ली सरकार ने नोटिस में कही ये बात

13 hours ago

दिल्ली में आम आदमी की पार्टी की सरकार की ओर से शुरू की गई महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर बवाल शुरू हो गया है. दिल्ली के सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर कहा है कि राज्य में अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है. ऐसे में कोई भी नागरिक अपनी निजी जानकारी किसी व्यक्ति के साथ साझा न करे. दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने के बाद हुआ है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों से इस योजना के लिए फॉर्म भरवा रही है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख इस योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के तहत अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशि की सरकार केंद्र शासित प्रदेश की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की सहायता करेगी. इसके साथ ही दिल्ली में आप की दोबारा सरकार बनने के साथ इस योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना शुरू की गई है. इस योजना के लिए 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पूरी तरह मुफ्त ईलाज की व्यवस्था है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिस में इस योजना को लेकर भी सचेत किया गया है.

इसको लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले आप के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर वह 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena

FIRST PUBLISHED :

December 25, 2024, 09:30 IST

Read Full Article at Source