न्यू ईयर पार्टी में छलकाने जा रहे हैं पेग, तो सावधान,एक गलती और हो सकती है जेल

15 hours ago

मुंबई: जो लोग इस वक्त पेग पीकर इस सब की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. अब, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर व्हिस्की के पेग लेते हुए उनका मन शांत रह सकता है क्योंकि जैसे हर साल, इस साल भी होम डिपार्टमेंट ने मुंबई और राज्य भर के होटलों, रेस्त्रां और बार को 24, 25 और 31 दिसंबर तक सुबह 5 बजे तक खुला रखने की मंजूरी दी है. होम डिपार्टमेंट की यह अनुमति तलिराम के लिए एक खुशी का मौका मानी जा रही है.

क्रिसमस बस एक दिन दूर है,और क्रिसमस की धूम मच चुकी है
बता दें कि अब सभी लोग न्यू ईयर के स्वागत की तैयारी में लगे हैं. होटलों और बार्स को रात 1:30 तक खुला रखने की अनुमति दी गई है. हालांकि, 24, 25 और 31 दिसंबर को परमिट रूम, ऑर्केस्ट्रा बार और बीयर बार को सुबह 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है. ये सभी जगहें शहरी इलाकों में 5 बजे तक और ग्रामीण इलाकों में 1 बजे तक खुली रहेंगी. इसके अलावा, वाइन शॉप्स शहरी इलाकों में 1 बजे तक और ग्रामीण इलाकों में 11 बजे तक खुली रहेंगी इन तीन दिनों में.

खुली जगहों पर म्यूजिक प्रोग्राम्स के लिए आधी रात तक अनुमति दी जाएगी.
हालांकि, जिला मजिस्ट्रेट को सार्वजनिक शांति, कानून व्यवस्था की समस्या होने पर समय में ढील देने का अधिकार दिया गया है. 31 दिसंबर के मौके पर, राज्य आबकारी और पुलिस विभाग की टीमें गैर-कानूनी शराब की बिक्री पर नजर रखेंगी.

क्या आपके खाते में आ रहे हैं 900 रुपये? इस योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या बदलने वाला

अगर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो तलिराम को नए साल के पहले दिन पुलिस कस्टडी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए, इन 3 दिनों को मस्ती से एन्जॉय करने के लिए कई नियमों और कानूनों का ध्यान रखना जरूरी होगा. अगर दिए गए नियमों का पालन नहीं किया गया तो नए साल के पहले दिन पुलिस कस्टडी हो सकती है. इसलिए, समय रहते सतर्कता बरतनी होगी.

Tags: Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

December 24, 2024, 15:52 IST

Read Full Article at Source