ट्रंप टैरिफ से कर रहे वार, भारत ने 3D को हथियार बना लिया तो क्या होगा?

2 weeks ago

Last Updated:October 07, 2025, 08:26 IST

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से पैदा हुई उथल-पुथल पर एस. जयशंकर ने भारत की 3D रणनीति बताई. जेएनयू के अरावली समिट में उन्होंने कहा कि भारत को अपने विशाल घरेलू बाजार, कुशल युवा आबादी और डेटा पावर का उपयोग कर आगे बढ़ना होगा.

ट्रंप टैरिफ से कर रहे वार, भारत ने 3D को हथियार बना लिया तो क्या होगा?जेएनयू के पहले अरावली समिट में एस जयशंकर ने ट्रंप टैरिफ से पैदा हुई उथल-पुथल पर अपना प्लान रखा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने भारत सहित दुनियाभर में उथल-पुथल मचा दी है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुनिया के बदलते आर्थिक हालात पर भारत की रणनीति साफ कर दी है. जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के पहले अरावली समिट में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि ‘आज वैश्विक व्यवस्था में ‘हर चीज को हथियार बनाना’ एक हकीकत बन चुकी है और भारत को इस अस्थिर माहौल में भी निरंतर आगे बढ़ना होगा.’

जयशंकर ने भारतीय माल पर 50% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि ‘टैरिफ वोलैटिलिटी ने वैश्विक व्यापार गणनाओं को उलट दिया है. अब लागत नहीं, स्वामित्व और सुरक्षा भी आर्थिक लेनदेन के अहम मानदंड बन गए हैं.’

उन्होंने कहा कि भारत का उदय ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया ‘असाधारण अस्थिरता’ के दौर से गुजर रही है. एक तिहाई वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग एक ही भौगोलिक क्षेत्र (चीन) में केंद्रित है, सप्लाई चेन सीमित हैं, रेयर अर्थ मिनरल्स पर प्रतिस्पर्धा तेज है और तकनीक पर नियंत्रण सख्त हुआ है.

जयशंकर का 3D वाला प्लान

विदेश मंत्री ने भारत की प्रगति के लिए तीन प्रमुख इंजन बताए, जिन्हें उन्होंने ‘3D’ यानी डिमांड, डेमोग्राफी और डेटा नाम दिया.

डिमांड को लेकर जयशंकर ने कहा कि भारत के पास विशाल घरेलू बाजार है और ‘अगर दूसरों की तरह हम पर भी टैरिफ लगाए जाएंगे तो हम अपने बाजार की ताकत का इस्तेमाल करना जानते हैं. हमें स्वदेशी अपनाना होगा ताकि हमारा मार्केट हमें ही फायदा पहुंचाए.’

वहीं डेमोग्राफी यानी जनसांख्यिकी पर बात करते हुए उन्होंने स्किलफुल युवा आबादी को भारत की सबसे बड़ी पूंजी बताया. उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी प्रधानमंत्री की कई योजनाएं युवाओं के नवाचार (Innovation) को नई ऊंचाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, ‘स्किलफुल वर्कफोर्स को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करना हमारी प्राथमिकता है.’

डेटा पावर बन रहा भारत

जयशंकर ने इसके साथ ही कहा कि भारत तेजी से डेटा पावर बन रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां डेटा सेंटर बन रहे हैं, नोएडा और दक्षिण भारत में बड़े हब विकसित हो रहे हैं. डेटा भविष्य की ऊर्जा है और भारत इसका केंद्र बन सकता है.’

जयशंकर ने वैश्विक चुनौतियों की झलक पेश करते हुए कहा, ‘हथियारों की गुणवत्ता और युद्ध का स्वरूप बदल गया है. अब यह ज्यादा दूर से होने वाला, ज्यादा प्रभावी और ज्यादा जोखिम भरा हो गया है. तकनीक की पैठ से संप्रभुता पर असर पड़ा है. दुनिया में समझौतों की बजाय टकराव बढ़ रहा है.’

जयशंकर ने कहा, ‘भारत को अपनी हिस्सेदारी सुरक्षित रखते हुए लगातार वैश्विक पदानुक्रम (Global Hierarchy) में ऊपर उठना है. हमें जोखिमों से बचना भी है और जरूरत पड़ने पर जोखिम उठाना भी होगा.’ उनका संदेश साफ था कि अगर ट्रंप टैरिफ को वार का हथियार बना रहे हैं, तो भारत अपने ‘3D’ को नई रणनीति का हथियार बनाएगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 07, 2025, 08:26 IST

homenation

ट्रंप टैरिफ से कर रहे वार, भारत ने 3D को हथियार बना लिया तो क्या होगा?

Read Full Article at Source