ट्रंप ने PM मोदी को दी जन्‍मद‍िन की बधाई, यूक्रेन संकट पर बोला-थैंक्‍यू

1 month ago

Last Updated:September 16, 2025, 23:42 IST

Trump Call PM Modi :डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इतना ही, उन्‍होंने यूक्रेन संकट रुकवाने में मदद करने पर पीएम मोदी को थैंक्‍यू भी बोला है. टैर‍िफ को लेकर तनाव के बीच पहली बार दोनों नेताओं के बीच सीधी बातचीत हुई है.

ट्रंप ने PM मोदी को दी जन्‍मद‍िन की बधाई, यूक्रेन संकट पर बोला-थैंक्‍यूडोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्‍हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इतना ही नहीं, यूक्रेन संकट का समाधान निकालने में मदद करने पर पीएम मोदी को थैंक्‍यू भी बोला. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. टैर‍िफ की वजह से तनाव के बीच डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है. यह बातचीत हाल के समय में ठंडे पड़े संबंधों में नए भरोसे और गर्मजोशी का संदेश माना जा रहा. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को एक्‍स पर टैग करते हुए लिखा, थैंक्‍यू मेरे दोस्‍त डोनाल्‍ड ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर दिए गए गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए आपका धन्‍यवाद. आपकी ही तरह मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.

ट्रंप ने क्‍या ल‍िखा
राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप ने बातचीत के बाद ट्रुथ पर लिखा, अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक शानदार फोन कॉल हुआ. मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. वह बेहतरीन काम कर रहे हैं. नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप ने पीएम मोदी को एक खास अंदाज में नरेंद्र कहकर संबोध‍ित क‍िया और यूक्रेन संकट खत्‍म कराने में मदद करने पर धन्‍यवाद भी दिया.

इसके साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप पीएम मोदी को जन्‍मद‍िन की बधाई देने वाले नेताओं में सबसे पहले हैं. दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत उस वक्‍त हुई है, जब अमेर‍िका की टीम ट्रेड डील के ल‍िए भारत में है. करीब 8 घंटे आज बातचीत हुई है, जिसमें सकारात्‍मक नतीजों के संकेत मिले हैं. इसके तुरंत बाद राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप का पीएम मोदी को फोन करना, काफी कुछ इशारा करता है.

Thank you, my friend, President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the…

एक हफ्ते पहले मिले थे संकेत
यह बातचीत इस हफ्ते की शुरुआत में दोनों पक्षों की ओर से मिले उन संकेतों के बाद हुई, जिनमें कहा गया था कि वे लंबे समय से अटके हुए द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्हें खुशी है कि व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “बहुत अच्छा दोस्त” बताते हुए तब ट्रंप ने कहा था क‍ि वह आने वाले हफ्तों में उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी इस टिप्‍पणी का स्‍वागत क‍िया था और जल्‍द ट्रेड डील पूरी करने की प्रत‍िबद्धता जताई थी.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 16, 2025, 23:00 IST

homenation

ट्रंप ने PM मोदी को दी जन्‍मद‍िन की बधाई, यूक्रेन संकट पर बोला-थैंक्‍यू

Read Full Article at Source