America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में लौटने के बाद से कई चौंकाने वाले फैसले ले चुके हैं. उन्होंने हाल ही में कई देशों पर टैरिफ लगाया था. अब उन्होंने फिल्मों पर भी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. ट्रंप ने USA में विदेशों से आयातित सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
'तेजी से मर रही अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री....'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाकी देशों पर हॉलीवुड को कम आंकने और सिनेमा का केवल प्रचार के साधन के रूप में उपयोग करने का आरोप लगाया. ट्रंप ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकताउंट ट्रुथ पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए आ रहे हैं.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बेहद तेजी से फिल्म इंडस्ट्री मर रही है. उन्होंने इसे देश के लिए खतरा भी बताया.
राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया खतरा
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा,' अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बेहद तेजी से मर रही है. बाकी देश हमारे फिल्म प्रोडयूसर्स और स्टूडियो को संयुक्त राज्य अमेरिका से दूर करने के लिए सब तरह के प्रोत्साहन दे रहे हैं. हॉलीवुड और संयुक्त राज्य अमेरिका के कई अन्य क्षेत्रों को तबाह किया जा रहा है. यह अन्य देशों की ओर से किया गया एक ठोस प्रयास है और इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. यह बाकी सब चीजों के अलावा केवल संदेश और प्रचार है.
ये भी पढ़ें- अब एक ही जगह मिलेगी इलेक्शन से जुड़ी सारी सेवाएं, चुनाव आयोग लॉन्च कर रहा ECINET ऐप
फिल्मों पर लगेगा टैरिफ
ट्रंप ने आगे लिखा,' इसलिए, मैं वाणिज्य विभाग और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को हमारे देश में आने वाली किसी भी और सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं, जो विदेशी जमीनों में प्रोड्यूस हो रही है. हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनाई जाएं.' ट्रंप की इस घोषणा ने उनकी ट्रेड पॉलिसी पर फिर से प्रहार किया है, जिसने पहले से ही ग्लोबल इकोनॉमी को काफी झटका देने का काम किया है.