Last Updated:September 04, 2025, 08:05 IST
GST 2.0: जीएसटी काउंसिल ने ऑटो सेक्टर में बड़ा बदलाव करते हुए छोटी गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है, जिससे कीमतों में गिरावट आएगी. वहीं SUVs और लग्जरी गाड़ियों पर अब 40% GST लगेगा, जिससे वे और महंगी हो जा...और पढ़ें

GST 2.0: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में ऑटो सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. नए टैक्स स्ट्रक्चर, जिसे GST 2.0 कहा जा रहा है, उसके तहत अब छोटी गाड़ियों पर टैक्स घटा दिया गया है. 4 मीटर से कम लंबाई और 1200cc (पेट्रोल) या 1500cc (डीजल) तक इंजन क्षमता वाली गाड़ियों पर अब सिर्फ 18% GST लगेगा. इससे छोटी कारों की कीमतों में करीब 12–12.5% की गिरावट आ सकती है.
SUVs और बड़ी गाड़ियों पर भारी टैक्स
वहीं, दूसरी ओर बड़ी गाड़ियां और SUVs अब और महंगी होंगी. नए टैक्स स्ट्रक्चर के तहत 4 मीटर से ज्यादा लंबाई, बड़े इंजन और ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस वाली गाड़ियों पर सीधे 40% GST लगाया जाएगा. पहले इन पर 28% GST और अलग-अलग Compensation Cess लगता था, लेकिन अब यह सब मिलाकर एकसमान 40% कर लिया गया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिला फायदा
सरकार ने ईवी (Electric Vehicles) पर टैक्स को छेड़ा नहीं है. यानी EVs पर अभी भी 5% GST ही लागू रहेगा. इससे साफ है कि सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना चाहती है और लोगों को पेट्रोल-डीजल से हटाकर EV अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
देश के गरीब,अमीर,मध्यम वर्ग,मज़दूर,महिला,बच्चे सभी की जय जय। अब केवल 40 प्रतिशत pic.twitter.com/hxqt6rcaKr
देश के गरीब, अमीर सभी की जय…
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने इस फैसले को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने विभिन्न SUVs पर लगने वाले पुराने GST और Compensation Cess का डेटा साझा किया है. उदाहरण के तौर पर:
Hyundai Creta: 28% + 17%
Mahindra XUV700: 28% + 22%
Thar (1.5L से ऊपर इंजन): 28% + 20%
BMW, Mercedes, Audi जैसी लग्जरी गाड़ियां: 28% + 22%
इस डेटा को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “देश के गरीब, अमीर, मध्यम वर्ग, मज़दूर, महिला, बच्चे सभी की जय जय. अब केवल 40 प्रतिशत.” दरअसल, देश में गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स अब और भी स्पष्ट हो गया है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
निशिकांत दुबे के पोस्ट पर लोगों ने अपनी राय भी रखी है. एक यूजर ने लिखा, “सबसे बड़ा राहत भैया गरिबों को घर बनाने में होगा सीमेंट 28% से कम होकर शायद 18% पर आ जायेगा. टायर 28% से कम होकर 18% आयेगा तो ट्रांसपोर्टरों को भी वाहन में खर्च कम आयेगा.”
इसके अलावा दूसरे यूजर ने कहा, मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. बहुत अच्छा निर्णय है. इस फैसले ने उच्च निम्न और मध्यम वर्ग को एक ही बराबर ला दिया, ये शानदार है.
वहीं एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि “Thar पर 200% लगा दो अलग से.”
इसके अलावा, कई लोगों ने कहा कि छोटी कारों पर टैक्स कम होने से मिडिल क्लास को राहत मिलेगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 04, 2025, 08:05 IST