ट्रेन में कम किराए पर कर सकते हैं महंगा सफर, रेलवे का यह है खास नियम,जानें

1 month ago

Last Updated:May 27, 2025, 11:49 IST

indian railway- रेलवे का नियम है कि रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 साल से कम उम्र का बच्चा अपनी मां के साथ फर्स्ट एसी या लेडीज कोच में सफर कर सकता है, भले ही उसका टिकट सेकेंड एसी में हो. टीटी भी इसे मना नहीं कर ...और पढ़ें

ट्रेन में कम किराए पर कर सकते हैं महंगा सफर, रेलवे का यह है खास नियम,जानें

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली. ट्रेन में फर्स्‍ट एसी से सफर सबसे लग्‍जरी और सुविधाजनक होता है और अगर कूपा मिल जाए तो कहना क्‍या है. क्‍योंकि इसमें केवल दो ही लोग सफर करते हैं. लेकिन इसका किराया सबसे महंगा होता है,  टिकट की ऊंची कीमत के कारण आम लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. हालांकि, रेलवे का एक खास नियम है जिससे कम किराए में भी फर्स्ट एसी का आनंद लेने का मौका देता है आइए जानें क्‍या है यह नियम-

अगर आप भविष्‍य में ट्रेन से यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और फर्स्ट एसी में कन्फर्म टिकट नहीं मिला, लेकिन आपकी पत्नी या बेटी का फर्स्ट एसी में टिकट है. आपके बेटे का टिकट सेकेंड एसी में है, तो एक विशेष सुविधा है. इसका लाभ आप उठा सकते हैंैं. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आपका 12 साल से कम उम्र का बेटा अपनी मां के साथ फर्स्ट एसी के कूपे में सफर कर सकता है. इस दौरान टीटीई (टिकट चेकर) भी मना नहीं कर सकता. इस तरह कम किराए वाले टिकट के बावजूद भी फर्स्ट एसी की सुविधा मिल सकती हैंं. हालांकि इसमें यह शर्त है कि  नियम तभी लागू होगा जब कूपे में दोनों यात्री महिलाएं हों.

केवल बच्‍चे को होती है अनुमति

इसी तरह, लेडीज कोच के लिए भी रेलवे का एक विशेष नियम है. सामान्य तौर पर लेडीज कोच में पुरुषों को सफर करने की अनुमति नहीं होती. लेकिन अगर कोई महिला लेडीज कोच में सफर कर रही है और उसका बेटा किसी दूसरे कोच में है, तो रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक वह बेटा अपनी मां के साथ लेडीज कोच में सफर कर सकता है. इसके लिए भी शर्त है कि बेटे की उम्र 12 साल से कम होनी चाहिए. रेलवे मैनुअल के अनुसार, रात के समय 12 साल से कम उम्र का बच्चा अपनी मां के साथ फर्स्ट एसी या लेडीज कोच में सफर कर सकता है.

 फायदे का नियम

यह नियम खासतौर पर उन परिवारों के लिए मददगार है, जो अपने बच्चों को रात में सुरक्षित और आरामदायक तरीके से अपनी मां के साथ रखना चाहते हैं. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलती है, बल्कि कम किराए में भी बेहतर कोच में सफर करने का मौका मिलता है. रेलवे के ये नियम यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ताकि उनकी यात्रा आसान और सुरक्षित हो.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ट्रेन में कम किराए पर कर सकते हैं महंगा सफर, रेलवे का यह है खास नियम,जानें

Read Full Article at Source