डबल मर्डर में बड़ा खुलासाः हैवान बेटे ने माता-पिता को ड्रिल मशीन से गोदा था

15 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 06:56 IST

Karnal Double Murder: हरियाणा के करनाल के कमालपुर रोडान गांव में संपत्ति विवाद के चलते बेटे हिम्मत सिंह ने अपने माता-पिता की हत्या कर शव नहर में फेंक दिए. पुलिस ने हिम्मत को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

डबल मर्डर में बड़ा खुलासाः हैवान बेटे ने माता-पिता को ड्रिल मशीन से गोदा था

हरियाणा के करनाल में बेटे ने माता पिता की हत्या की.

हाइलाइट्स

हरियाणा में बेटे ने माता-पिता की ड्रिल मशीन से हत्या की.संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने माता-पिता की हत्या की.पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया.

करनाल. हरियाणा के करनाल के कमालपुर रोडान गांव में हुए दंपति डबल मर्डर में बड़ा खुलासा हुआ है. दंपति की हत्या करने वाला उनका बेटा ही निकला, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और रिमांड पर लिया है. पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं.  करनाल पुलिस ने इस मामले में बेटे हिम्मत सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि संपत्ति विवाद के चलते उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिए. पुलिस ने मृतका बाला देवी का शव बरामद कर लिया है, जबकि महेंद्र सिंह की तलाश जारी है. आरोपी बेटे हिम्मत सिंह ने ड्रिल मशीन से माता-पिता को गोदा और और फिर बाद में शवों को नहर में फेंक दिया. डीएसपी सतीश गौतम ने प्रेसवार्ता में इस मामले का खुलासा किया.

दरअसल, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हिम्मत सिंह का अपने पिता महेंद्र सिंह से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. महेंद्र ने इस संबंध में कोर्ट में वाद भी दायर कर रखा था. इस वजह से पिता-पुत्र में अक्सर अनबन रहती थी. 13-14 मार्च की मध्यरात्रि में हिम्मत ने अपने माता-पिता की हत्या कर उनके शव नहर में फेंक दिए.

पुलिस ने पहले से ही आरोपी पर शक रखा था. घटना के बाद से ही पुलिस मामले को पारिवारिक विवाद से जोड़कर जांच कर रही थी. पुलिस ने मृतका के बेटे हिम्मत सिंह को डिटेन कर रखा था, क्योंकि घटना के समय वह संदिग्ध लग रहा था. हिम्मत ने लव मैरिज की थी और उचाना गांव में रह रहा था. पुलिस ने कई दिनों की जांच के बाद इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

होली पर की थी वारदात

गौरतलब है कि आरोपी के पिता महेंद्र की लाश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. 13 मार्च को होली के दिन से ही महेंद्र के घर में ताला लगा हुआ था. मृतक के परिजनों ने सोचा कि वे किसी रिश्तेदार के यहां गए होंगे, लेकिन जब दो दिन तक कोई खबर नहीं मिली तो रिश्तेदारों से संपर्क किया गया. कोई जानकारी नहीं मिलने पर संदेह बढ़ गया. बाद में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. खून से सना घर देखकर पुलिस को सूचना दी गई. परिवार के एक सदस्य को घर के अंदर भेजा गया, जहां बरामदे में खून बिखरा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

उधर, 16 मार्च को पुलिस को बाला देवी का शव पानीपत मोर्चरी हाउस में मिला. 17 मार्च को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. डीएसपी इंद्री सतीश गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब महेंद्र के शव की तलाश में जुटी हुई है और यह भी जांच कर रही है कि हत्या में कोई और शामिल था या नहीं.

Location :

Karnal,Karnal,Haryana

First Published :

March 20, 2025, 06:56 IST

homeharyana

डबल मर्डर में बड़ा खुलासाः हैवान बेटे ने माता-पिता को ड्रिल मशीन से गोदा था

Read Full Article at Source