Last Updated:March 22, 2025, 09:09 IST देशवीडियो
न्यूज18 इंडिया के डायमंड स्टेट समिट के ग्रैंड फिनाले का विशेष आयोजन रविवार को होने जा रहा है. यह समिट देश के विभिन्न राज्यों के विकास, प्रगति और उनकी राष्ट्रीय निर्माण में भूमिका पर आधारित है. इसका उद्देश्य राज्यों के संकल्प, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को चर्चा के माध्यम से सामने लाना है, ताकि राजनीति, अर्थव्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जा सके. यह कार्यक्रम देश के अलग-अलग राज्यों और उनकी राजधानी में आयोजित किया जाता रहा है. प्रदेश के सीएम, मंत्री सहित अन्य प्रमुख हस्तियां इस समिट में भाग ले चुकी हैं. अब 23 मार्च 2025 यानी कल दिल्ली में इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसमें मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के विकास पर चर्चा होगी. यह समिट न्यूज18 इंडिया के मंच के जरिए दर्शकों तक राज्य-स्तरीय नीतियों और विजन को पहुंचाने का प्रयास करती है.