डॉक्टर के पैरेंट्स लेने वाले हैं ऐसा फैसला, उड़ जाएगी ममता सरकार की नींद

3 weeks ago

बारासात. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जहां एक ओर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, लोगों में ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है.

इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने शुक्रवार को सीबीआई जांच पर भरोसा जताया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं, जहां नौ अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था.

डॉक्टर के पिता ने उत्तर 24 परगना जिले में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, “शुरू से ही हमें लगा कि (राज्य) प्रशासन और पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है, कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है क्योंकि एक अकेला व्यक्ति इस तरह के अपराध को अंजाम नहीं दे सकता.”

डॉक्टर की मां ने कहा कि उन्हें कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल की बात भरोसा करने वाली नहीं लगी. उन्होंने कहा, “हमें लगा कि वे व्यापक तरीके से जांच नहीं कर रहे.” उन्होंने कहा, “वे बहुत जल्दबाजी में थे.” अस्पताल के सेमिनार हॉल में शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी. पीड़िता के पिता ने कहा, “कोलकाता पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की… हमें सीबीआई जांच पर भरोसा है.” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “हम आने वाले दिनों में इस बारे में फैसला करेंगे.”

शव मिलने के दिन से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और वे मेडिकल प्रतिष्ठानों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही न्याय की मांग कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में पीड़िता की की मां ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आर जी कर अस्पताल में सक्रिय किसी भी रैकेट का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.”

Tags: CBI Probe, Kolkata Police, West bengal

FIRST PUBLISHED :

August 24, 2024, 03:03 IST

Read Full Article at Source