डॉक्टर मर्डर केस में CBI को घुमा रहा संजय रॉय, अब इस हथियार से हो जाएगा फेल!

4 weeks ago
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी डाली है.कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी डाली है.

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस की जांच लगातार जारी है. इस केस गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय का एक बार फिर पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है. दरअसल सीबीआई की टीम आरोपी संजय रॉय से 8-9 अगस्त के सिक्वेंस के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है. संजय रॉय ने अभी तक जितने भी बयान दिए हैं, उनको वैरिफाई किया जा रहा है. सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संजय रॉय के बयान बनावटी और पहले से तैयार लग रहे हैं, जैसे कि किसी ने उसे पूरा समझा-बता दिया हो कि सीबीआई को क्या जवाब देने हैं.

संजय रॉय की मूवमेंट को पहले कलकत्ता पुलिस और अब सीबीआई ने मैप किया है. सूत्रों के मुताबिक, संजय रॉय को सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर सेमिनार हॉल में एंट्री करते हुए देखा गया और आधे घंटे बाद वो निकल गया. संजय रॉय के बयान में लगातार विरोधाभास है, इसलिए ही सीबीआई ने कोर्ट में पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी डाली ताकि वो कब कहां झूठ बोल रहा है, साइंटिफिक तरीके से साफ हो सके.

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को कलकत्ता पुलिस के एएसआई रैंक के कर्मी अनुप दत्ता से सीबीआई ने पूछताछ की थी. दरअसल दत्ता ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के साथ रूम शेयर किया था. सीबीआई की टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ रविवार को पुलिस बैरक की जांच की थी.

इसके साथ ही सीबीआई ने अस्पताल के एक और कर्मचारी को पूछताछ के लिए सम्मन किया है. अस्पताल में ग्रुप डी की कर्मचारी पूजा कायल से भी सीबीआई ने पूछताछ की है. इसके साथ साथ ही संजय रॉय से संपर्क और सबूतों को मिटाने के शक में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी सीबीआई की रडार पर है और आज लगातार छठे दिन सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है.

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष से सीबीआई पिछले 5 दिनों में 64 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने 11 घंटे से अधिक पूछताछ की थी. वहीं संदीप घोष को आज कोलकाता पुलिस के समक्ष भी पेश होना है.

Tags: Doctor murder, Kolkata News, West bengal news

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 11:20 IST

Read Full Article at Source