Last Updated:September 01, 2025, 16:34 IST
Assam Murder News: गुवाहाटी में एक महिला की रहस्यमयी मौत ने ड्रग्स और वेश्यावृत्ति रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी रैपिडो ड्राइवर इमरान को पकड़ा, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं.

गुवाहाटी में एक महिला की रहस्यमयी मौत ने पुलिस और लोगों दोनों को हैरान कर दिया है. जीएमसीएच अस्पताल में इस महिला का शव मिला, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि यह मामला सिर्फ एक मौत का नहीं है, बल्कि ड्रग्स और सेक्स रैकेट जैसे खतरनाक धंधों से भी जुड़ा है.
पुलिस ने इस केस में इमरान उर्फ मोक्तार अली नाम के शख्स को पकड़ा है. इमरान रैपिडो चलाता था, लेकिन उसका असली धंधा होटलों और पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करना और लड़कियों की सप्लाई से जुड़ा था. उसके मोबाइल से कुछ ऐसे नंबर और नाम मिले हैं, जो बड़े ड्रग नेटवर्क से उसका लिंक दिखाते हैं.
पति से 500 रुपये लेकर निकली थी…
मरने वाली महिला का नाम पोम्पी बताया जा रहा है. पोम्पी का नशे से पुराना रिश्ता था. वह कई बार रिहैब सेंटर जा चुकी थी और एक महीने पहले भी उसका इलाज चल रहा था. शनिवार को वह अपने पति के साथ रिहैब में थी, लेकिन रविवार सुबह वह वहां से निकल गई. जाते-जाते उसने पति से 500 रुपये भी लिए थे.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इसके बाद क्या हुआ, ये अब भी रहस्य बना हुआ है. रविवार सुबह इमरान नाम का ऑटो चालक पोम्पी को जीएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचा. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि महिला की मौत के बाद इमरान ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पोम्पी आखिरी बार किसके साथ थी और उसने ड्रग्स किसके साथ ली थी. खास बात ये है कि इमरान के खिलाफ पहले भी ड्रग्स तस्करी और वेश्यावृत्ति से जुड़े कई केस दर्ज हैं.
नशे का धंधा तेजी से बढ़ा है
पोम्पी की मौत ने इस्लामपुर इलाके की सच्चाई भी उजागर कर दी है. पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि यहां नशे का धंधा तेजी से बढ़ा है और कई गिरोह इसमें सक्रिय हैं. यही वजह है कि इस केस को लेकर अब सवाल और रहस्य दोनों गहराते जा रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 01, 2025, 16:34 IST