तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव मामले पर अखिलेश यादव ने 'गंभीर' बात कह दी!

4 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 10:47 IST

Tej Pratap Yadav Girlfriend: तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट किया है जिसमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कही गई है. इस पोस्ट में उनकी 12 साल पुरानी प्रेमिका अनुष्का यादव का जिक्र किया गया था. अब इस मामले...और पढ़ें

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव मामले पर अखिलेश यादव ने 'गंभीर' बात कह दी!

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव मामले में अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी.

हाइलाइट्स

तेज प्रताप यादव ने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की सूचना दी.यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को राजनीतिक साजिश बताया.तेज प्रताप यादव ने AI से तस्वीरों को गलत एडिटिंग करने का आरोप लगाया.

पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. शनिवार की शाम उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट से तब हलचल मच गई जब उनके अकाउंट पर उनकी 12 साल पुरानी प्रेमिका का जिक्र किया गया. अनुष्का यादव नाम की लड़की की तस्वीर के साथ उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी. लेकिन, अगले ही पर खबर आई कि उन्होंने पोस्ट डिलीट भी हो गया. इसके थोड़ी ही देर बाद फिर वह पोस्ट दिखने भी लगा तो माजरा लोगों की समझ में नहीं आया. लेकिन, इसके बाद फिर तेज प्रताप यादव का पोस्ट आया जिसमें उन्होंने अपने अकाउंट के हैक होने का जिक्र किया. अब इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कमेंट आया है. उन्होंने इसको इसको चिंतनीय घटना बताते हुए सरकारों को सलाह भी दी है. अखिलेश यादव ने इसे एक राजनीतिक परिवार को बदनाम करने की साजिश भी करार दिया है. अखिलेश यादव ने क्या कुछ लिखा आगे पढ़िये.

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

यह समाचार चिंतनीय है कि बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया को हैक करके, उनकी तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गई है. ये एक बहुत गंभीर मामला है. अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग भी कर सकता है या तो सच्चे व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए.

अखिलेश यादव ने सरकारों को दी चेतावनी!

अखिलेश यादव ने पोस्ट में आगे लिखा,

सरकार साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधियों से दस कदम आगे चलनी चाहिए, क्योंकि उसके पास न तो जायज संसाधनों की कमी है न ही जायज संरचनात्मक ढांचे की, आवश्यकता है तो बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की. दुनिया भर में ये सर्वविदित है कि कुछ गलत ताकतें साइबर की टेक्नोलॉजी को जान बूझकर पालती पोसती हैं, जिससे कि वो वक्त पड़ने पर अपने प्रतिद्वंद्वियों या विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकें. इसीलिए, वो साइबर क्राइम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती हैं, लेकिन साइबर अपराधी मौकापरस्त होते हैं और आस्तीन का सांप साबित होते हैं.

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीन शॉट जिस पर मची हलचल.

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव मामले पर यह कहा

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के पोस्ट को अफवाह बताते हुए कहा कि AI का इस्तेमाल कर गलत एडिट कर पोस्ट डाला गया है और यह उनके परिवार को बदनाम करने कोशिश है. तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अपवाह पर ध्यान न दें.

तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया अकाउंट थोड़ी देर पूरी तरह ब्लॉक हो गया था.

तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर मीडिया में मची हलचल

दरअसल, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की चर्चा तब शुरू हुई जब तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की गई थी. इसमें उन्होंने लिखा था,

मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे

.

तेज प्रताप यादव के साथ अनुष्‍का यादव की ये तस्वीरें भी वायरल हुईं.

अनुष्का यादव के लुक को लेकर सोशल मीडिया में रिएक्शन

तेज प्रताप यादव के इसी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में हलचल मच गई और लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. तेज प्रताप यादव के इस कथित खुलासे के बाद और भी कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसने मामले को और गरमा दिया. इन तस्वीरों में अनुष्का यादव पूरी तरह से एक नवविवाहित महिला की तरह दिख रही हैं. उनके माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ियां दिख रही है. वह पारंपरिक लाल साड़ी में सजधज कर वह करवाचौथ की पूजा करती नजर आ रहीं हैं. एक तस्वीर में वह छन्नी से तेज प्रताप को देखती हैं जैसा कि हिन्दू परंपरा में पत्नी अपने पति के लिए व्रत खोलने से पहले करती हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों के माथे पर तिलक लगा है और चेहरों पर संतोष और सुकून झलक रहा था. बहरहाल, अभी उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है और लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव मामले पर अखिलेश यादव ने 'गंभीर' बात कह दी!

Read Full Article at Source