तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों

3 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 07:48 IST

Bihar Chunav Motihari Election Sugauli Vidhansabha Seat : तेज प्रताप यादव ने सुगौली सीट के जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को पार्टी अनुशासन तोड़ने पर JJD से हटा दिया है और निर्वाचन पदाधिकारी को नामांकन रद्द करने की मांग की है.इससे चुनावी समीकरण में बड़ा बदलाव हुआ है और सीट पर मुकाबला पेचीदा हो गया है.

तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्योंसुगौली सीट: तेज प्रताप यादव ने श्याम किशोर चौधरी को पार्टी से निकाला

मोतिहारी. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में सुगौली विधानसभा सीट के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने चौधरी को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सभी जिम्मेदारियों और प्रत्याशी पद से हटा दिया है. तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि श्याम किशोर चौधरी ने पार्टी की अनुमति के बिना महागठबंधन का समर्थन प्राप्त कर चुनावी कार्यक्रम किया जो पार्टी की विचारधारा और नियमों के खिलाफ है.

तेज प्रताप ने लिखा कि “जनशक्ति जनता दल का अपना संविधान और नियम है और किसी भी उम्मीदवार द्वारा इसके विपरीत कदम उठाना अनुशासनहीनता है.” तेज प्रताप यादव ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय समिति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है कि चौधरी का आचरण अनुचित था. तेज प्रताप ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर उनके नामांकन को रद्द करने की मांग भी की है.बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सुगौली सीट से राजद के शशि भूषण सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस बार जनशक्ति जनता दल की अंदरूनी कार्रवाई ने इस सीट के समीकरण को और पेचीदा बना दिया है.

पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

जनशक्ति जनता दल ने आधिकारिक रूप से आरोप लगाया है कि श्याम किशोर चौधरी ने बिना सूचना के महागठबंधन से संपर्क साधा और समर्थन प्राप्त कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पार्टी ने निर्वाचन विभाग को इस घटना की जानकारी देते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है.

सुगौली सीट पर राजनीतिक हलचल

सुगौली विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में आती है और दूसरे चरण में 11 नवंबर को यहां मतदान होना है. इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन पहले ही तकनीकी कारणों से रद्द हो चुका है. अब इस सीट पर एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता मुख्य मुकाबले में हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

First Published :

November 09, 2025, 07:48 IST

homebihar

तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों

Read Full Article at Source