तेरा रेप करेंगे, कोई रोक नहीं... दरिंदों ने घर से घसीटा, पुलिस ताकती रही मुंह

11 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 11:30 IST

कोलकाता में एक महिला का भाई दूज का जश्न खौफ में बदल गया. जैसे ही उसने पड़ोसियों के पटाखों का विरोध किया, उनमें से दो से तीन लोगों ने घर से खिंच कर बाहर लाए, छेड़छाड़ की और रेप करने की धमकी भी दी. पेशे से शिक्षिका महिला ने अपने खौफनाक अनुभव के बारे में बताया है.

तेरा रेप करेंगे, कोई रोक नहीं... दरिंदों ने घर से घसीटा, पुलिस ताकती रही मुंहघर से घसीटकर महिला को रसूखों ने धमकाया. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

कोलकाता: भाई दूज का जश्न के दौरान एक 38 वर्षीय महिला पर तेज पटाखों का विरोध करना महंगा पड़ा. विरोध करने पर उसपर हमला हुआ, उसे घसीटा गया, छेड़छाड़ की गई और बलात्कार की धमकी दी गई. यह घटना 23 अक्टूबर रात करीब 11:30 बजे की है. एक महिला और उसके पति अपने अपार्टमेंट के बाहर तभी कुछ आराजक तत्वों ने छोटी सी बात को लेकर उनपर हमला बोल दिया. लड़की को घर घसीटते हुए, सीढ़ियों पर गिराते हुए उसके साथ बदतमीजी की और फिर रेप करने की धमकी दी. हमलावरों ने लड़की को माफी मांगने पर मजबूर किया, साथ ही कहा अगर वे लोग चाहें तो उसका रेप कर सकते हैं और उनको कोई नहीं रोक सकता है. महिला ने अपनी खौफनाक अनुभव को अपने शब्दों में बयां किया है.

बकौल पीड़ित महिला-

अचानक जुलूस में किसी ने चॉकलेट बम फेंका. बम मुझसे से कुछ फीट दूर गिरा. मैं डर गई. पटाखे फोड़ रहे व्यक्ति से मैंने कहा कि सावधानी बरतें. दूसरों को नुकसान न पहुंचाएं. इसपर वह आदमी भड़क उठा. उसने मुझसे कहा कि सॉरी बोलेगी कि नहीं? महिला ने फिर विरोध किया. तभी उनका पूरा गैंग बाहर आ गया और उसकापीछा करने लगे. महिला और पति तुरंत घर के अंदर भागे. चूंकि दोनों तीसरी मंजिल पर रहते हैं, तो घर तक पहुंचने में समय लग गया.

हम मुश्किल से अपने अपार्टमेंट पहुंचे ही थे कि हमें लोगों की ऊपर की मंजिल पर दौड़ने की आवाज सुनाई दी. मुझे मेरे फ्लैट से घसीटकर बाहर निकाला गया और इतनी जोर से धक्का दिया गया कि मेरा संतुलन बिगड़ गया. मैं सीढ़ियों से नीचे गिर गई. फिर मुझे घसीटकर ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया गया. कुछ आदमियों ने, जिन्हें मैं चेहरे से पहचान सकती थी, मेरे कपड़े पकड़ लिए और मेरे साथ छेड़छाड़ की. मुझे बलात्कार की धमकी दी. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वे मेरा बलात्कार करना चाहते हैं, तो मुझे कोई नहीं बचा सकता. मेरे बेटे ने मुझे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी धक्का देकर गिरा दिया.

फिर भी नहीं छोड़ा पीछा

महिला ने आगे की खौफनाक कहानी याद करते हुए कहा- बाद में, हम एक अस्पताल गए. हमें हैरानी हुई कि वही लोग बाहर इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने हमें फिर से धमकाया और एफआईआर न करने की चेतावनी दी. ये सब पुलिस के सामने हो रहा था. पुलिस बस उनको शांत कराने की कोशिश कर रही थी. जब हमने पुलिस से पूछा कि वे अपनी मौजूदगी में किसी को हमें धमकाने की अनुमति कैसे दे सकते हैं, तो एक अधिकारी उन लोगों को शांत करने के लिए गया.

फिर हमें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां भी वही लोग हमारा इंतज़ार कर रहे थे. हालाँकि, चूंकि पुलिस हमें दूसरे अस्पताल ले जा चुकी थी, इसलिए वे हमें छू नहीं पाए. मेरा किशोर बेटा सदमे में है. हमें समझ नहीं आ रहा कि हम इस इलाके में कैसे रह पाएंगे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

October 25, 2025, 11:30 IST

homenation

तेरा रेप करेंगे, कोई रोक नहीं... दरिंदों ने घर से घसीटा, पुलिस ताकती रही मुंह

Read Full Article at Source