तो इनके नेतृत्व में चिराग लड़ेंगे चुनाव? कहा-बिहार में एक ऐतिहासिक जीत की ओर

10 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 00:07 IST

Bihar Chunav: चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

तो इनके नेतृत्व में चिराग लड़ेंगे चुनाव? कहा-बिहार में एक ऐतिहासिक जीत की ओरचिराग ने कहा नीतीश कुमार का प्रशासनिक अनुभव और सुशासन मॉडल ही बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम है.

पटनाः केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन राजनीतिक दलों को सीधा संदेश दिया है जो आगामी चुनावों में NDA गठबंधन को कमजोर करने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ऐसी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी और NDA पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा. चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो लोग इस मंशा को रखते हैं कि NDA की ताकत को कमजोर करके वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लेंगे, ऐसा कतई नहीं होने वाला है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है और विभिन्न गठबंधन अपनी रणनीति को धार देने में जुटे हैं.

चुनाव के बाद नीतीश ही बनेंगे सीएम

चिराग पासवान ने बिहार में NDA के नेतृत्व पर पूरी तरह से स्पष्टता दिखाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए यह भी दोहराया कि चुनाव परिणामों के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. यह बयान NDA के भीतर नेतृत्व को लेकर किसी भी तरह की अटकलों को खारिज करता है और गठबंधन की एकजुटता को दर्शाता है.

बिहार एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर

केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि NDA इस बार बिहार में एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहा है. उनके इस दावे से साफ है कि गठबंधन अपनी तैयारियों और जनता के समर्थन को लेकर आश्वस्त है. चिराग पासवान का यह बयान न केवल विपक्ष पर एक राजनीतिक हमला है, बल्कि NDA के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला भी है. यह दर्शाता है कि NDA गठबंधन बिहार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने और आगामी चुनाव में निर्णायक जीत हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

तो इनके नेतृत्व में चिराग लड़ेंगे चुनाव? कहा-बिहार में एक ऐतिहासिक जीत की ओर

Read Full Article at Source