...तो केजरीवाल की पार्टी BJP की लाइन पर आ गई, दिग्‍गज नेता ने कही बड़ी बात

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 19:48 IST

Judicial Reform News: दिल्‍ली हाईकोर्ट में जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर कैश मिलने के बाद से न्‍यायपालिका में सुधार की मांग उठने लगी है. बीजेपी पहले से ही यह बात कहती रही है. अब अरविंद केजरीवाल की आम आदम...और पढ़ें

...तो केजरीवाल की पार्टी BJP की लाइन पर आ गई, दिग्‍गज नेता ने कही बड़ी बात

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने न्‍यायपालिका में सुधार की वकालत की है.

नई दिल्ली. दिल्‍ली हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद एक बार फिर से जजों की नियुक्ति प्रक्रिया और मौजूदा कॉलेजियम सिस्‍टम पर सवाल उठने लगे हैं. इसके साथ ही न्‍यायपालिका में सुधार की आवाज भी मुखर होने लगी है. उप-राष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्षी नेताओं के साथ ज्‍यूडिशियल अकाउंटेबिलिटी पर चर्चा कर चुके हैं. अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी ज्‍यूडिशियल रिफॉर्म की मांग में शामिल हो गई है. पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य राघव चड्ढा ने इस मसले पर अपनी बात स्‍पष्‍ट तरीके से रखी है. बता दें कि बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र सरकार साल 2014 में जजों की नियुक्ति को लेकर NJAC लेकर आई थी. संसद से इसे पास भी करा लिया गया था, पर सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को ही रद्द कर दिया था.

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में देश में न्यायिक सुधारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत के लोग अदालत को न्याय का मंदिर मानते हैं और जब कोई आम नागरिक इसकी चौखट पर जाता है, तो उसे पूरा विश्वास होता है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा. राघव चड्ढा ने कहा, ‘जैसे ऊपर वाले के दरबार में देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं, वैसे ही यह माना जाता है कि न्यायपालिका में भले ही समय लगे, लेकिन अन्याय नहीं होगा. समय-समय पर न्यायपालिका ने इस भरोसे को और मजबूत किया है. हाल ही के दिनों में कुछ घटनाओं ने देश को चिंतित कर दिया है, जिसके चलते न्यायिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी हो गया है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 19:48 IST

homenation

...तो केजरीवाल की पार्टी BJP की लाइन पर आ गई, दिग्‍गज नेता ने कही बड़ी बात

Read Full Article at Source