Last Updated:March 22, 2025, 08:27 IST
Shashi Tharoor News: शशि थरूर हाल ही में बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के साथ फ्लाइट में नजर आए, जिससे उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें बढ़ गईं. थरूर ने स्पष्ट किया कि वे केवल कलिंगा लिटफेस्ट के लिए भुवनेश्वर...और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (X/Baijayant Jay Panda)
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर चाहे कुछ भी करें, वो अपने-आप ही सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में वो फ्लाइट में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ नजर आए. जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. इस तरह के कयास भी लगाए जाने लग कि क्या थरूर बीजेपी की तरफ अपना रुख मोड़ने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर से चुटकी लेने का पंड्या ने मौका नहीं छोड़ा. प्लेन में साथ सफर के दौरान खिंचवाई गई फोटो को उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि हम ‘एक ही दिशा में’ जा रहे हैं.
शशि थरूर ने जल्दी से स्पष्ट किया कि वे केवल कलिंगा लिटफेस्ट के लिए भुवनेश्वर जा रहे थे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पांडा ने थरूर के साथ फोटो एक्स पर साझा करते हुए लिखा था कि मेरे मित्र और सहयात्री ने मुझे शरारती कहा क्योंकि मैंने कहा कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं. जवाब में थरूर ने लिखा कि केवल भुवनेश्वर के लिए सहयात्री ही! मैं कल सुबह कलिंगा लिटफेस्ट को संबोधित करने जा रहा हूँ. और तुरंत वापस आ रहा हूँ!!
Fellow traveller only to Bhubaneswar! I am addressing the Kalinga LitFest tomorrow morning. And coming right back!!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 21, 2025
21 मार्च को भुवनेश्वर में कलिंगा साहित्य उत्सव (केएलएफ) का 11वां संस्करण शुरू हो गया है. यह फेस्टिवल तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से 400 से ज्यादा लेखक और बुद्धिजीवी अपनी बात रखेंगे. थरूर कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी के फैसलों की तारीफ कर अपनी ही पार्टी के स्टैंड के खिलाफ जा चुके हैं. कांग्रेस पार्टी को थरूर की वजह से कई बार किरकिरी का सामना करना पड़ा है. पिछले महीने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे कांग्रेस पार्टी में उनके भविष्य को लेकर और अटकलें बढ़ गईं. थरूर ने गोयल के साथ फोटो साझा की थी, जिसमें ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स भी थे.
First Published :
March 22, 2025, 08:27 IST