दतिया के आसमान में दिखा आग का गोला, कुछ पलों के बाद हुआ तेज धमाका, पहली बार...

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 08:58 IST

First Plane Crash in India: आसमान से जमीन की तरफ बढ़ते आग के गोले को देखकर हर किसी की सांसें थम चुकी थी. कुछ मिनटों के अंतराल के बाद यह आग का गोला तेज धमाके से साथ जमीन पर आ गिरा. और फिर जो नजारा सामने था, वह क...और पढ़ें

दतिया के आसमान में दिखा आग का गोला, कुछ पलों के बाद हुआ तेज धमाका, पहली बार...

(प्रतीकात्‍मक चित्र)

हाइलाइट्स

प्रयागराज से जोधपुर के लिए प्‍लेन ने भरी थी उड़ानजोधपुर से पेरिस के लिए रवाना होने वाला था यह प्‍लेन.प्‍लेन में सवार सभी सात पैसेंजर की हो गई थी मौत.

That first mishap: कुछ सेकेंड पहले तक दतिया (मध्‍य प्रदेश) में सबकुछ सामान्‍य था. अचानक आसमान में कुछ ऐसा हुआ, जो हर किसी को दहशत से भरने के लिए काफी था. इस दौरान, हर किसी की आंखें आसमान में मौजूद उस आग के बड़े से गोले पर टिकी हुईं थीं, जो बड़ी तेजी से दतिया के बाहरी इलाके की तरफ बढ़ रहा था. आग के इतने बड़े गोले को देख पूरे दतिया शहर में हड़कंप मच गया था. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले एक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

इस तरह की कोई घटना दतिया के साथ-साथ पूरे देश के लिए नई थी. पूरे देश में इससे पहले इस तरह की घटना ना ही किसी ने देखी थी और ना ही किसी ने सुनी थी. इस दुखद और डरावनी घटना बाद दतिया के साथ-साथ लगभग पूरा इलाका दहशत में था. वहीं, आग के इस गोले की खबर मिलते ही स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए. स्‍थानीय लोगों की मदद से आग को शांत किया गया और फिर जो नजारा सामने आया, उसे देखकर सभी की रुह कांप गई.

दरअसल यह घटना आज से करीब 88 साल पुरानी है और देश के पहले प्‍लेन क्रैश से जुड़ी है. क्रैश होने वाला प्‍लेन एयर फ्रांस का पोटेज-62 पैसेंजर एयरक्राफ्ट था, जिसने हनोई (वियतनाम) से पेरिस के लिए उड़ान भरी थी. चूंकि उस समय प्‍लेन की क्षमता इतनी अधिक नहीं होती थी कि वह एक बार में इतनी लंबी दूरी की उड़ान भर सकते, लिहाजा यह प्‍लेन रास्‍ते में पड़ने वाले डेस्टिनेशन्‍स पर रुककर पेरिस की तरफ बढ रहा था. उस दिन इस प्‍लेन ने प्रयागराज से जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 जनवरी 1937 को एयर फ्रांस का यह एयरक्राफ्ट मध्‍य प्रदेश के दतिया क्षेत्र में उड़ान भर रहा था. उस समय प्‍लेन में कुल सात लोग मौजूद थे, जिनमें 3 क्रूमेंबर और 4 पैसेंजर शामिल थे. दतिया के ऊपर अचानक प्‍लेन में आग लग गई. जब तक इस आग के बारे में कैप्‍टन को पता चलता, जब तक यह प्‍लेन पूरी तरह से आगे के गोले में तब्‍दील हो चुका था. वहीं आग लगने की वजह से प्‍लेन के सभी सिस्‍टम्‍स ने काम करना बंद किया था और यह प्‍लेन तेजी के साथ जमीन की तरफ बढ़ने लगा.

कुछ ही मिनटों के अंतराल के बाद यह प्‍लेन तेज धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा और उसमें मौजूद सभी लोगों की मृत्‍यु हो गई. चूंकि उस समय प्‍लेन में ब्‍लैक बॉक्‍स नहीं होता था, लिहाजा एयरक्रैश की असल वजह नहीं पता चल सकी. उस समय हुई जांच में यही माना गया कि टेक्निकल स्‍नैग की वजह से लकड़ी और मेटल से बने प्‍लेन में आग लगी जो क्रैश की मुख्‍य वजह थी.

Location :

Datia,Madhya Pradesh

First Published :

April 09, 2025, 08:58 IST

homenation

दतिया के आसमान में दिखा आग का गोला, कुछ पलों के बाद हुआ तेज धमाका, पहली बार...

Read Full Article at Source