दार्जिलिंग में 28 लोगों की मौत, कई अब भी लापता, भूटान ने दी ममता को चेतावनी दी

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 10:11 IST

Darjeeling News: उत्तरी पश्चिम बंगाल के हिल स्टेशन पर भारी बारिश और भू-स्खलन की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई. स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) हाई अलर्ट पर है. वहीं, पीएम मोदी ने दुख जताया था.

दार्जिलिंग में 28 लोगों की मौत, कई अब भी लापता, भूटान ने दी ममता को चेतावनी दीदार्जिलिंग भूस्खलन में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

Darjeeling Landslide Latest Update: दार्जिलिंग में विनाशकारी बारिश और भूस्खलन से कम से कम 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मिरिक और दार्जिलिंग पहाड़ियों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन ने घरों को बहा दिया, सड़क संपर्क काट दिया, गांवों को अलग-थलग कर दिया और सैकड़ों पर्यटकों फंसे हुए हैं. अब उत्तर बंगाल के दोआर्स क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

ममता बनर्जी आज आपदा क्षेत्र का दौरा करेंगी. रविवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ इमरजेंसी बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘शनिवार रात उत्तर बंगाल में अचानक 12 घंटों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. संकोश नदी में पानी का अत्यधिक प्रवाह हुआ और भूटान व सिक्किम से भी नदी का पानी बह निकला. इससे यह आपदा आई. हमें यह जानकर सदमा और दुख हुआ है कि हमने अपने कुछ भाई-बहनों को खो दिया है… मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और उन्हें तुरंत सभी सहायताएं भेजूंगी.’

भूटान के अधिकारियों ने दी चेतावनी

भूटान के ताला हाइड्रोपावर बांध तकनीकी खराबी के कारण ओवरफ्लो हो रहा है. अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भूटान के राष्ट्रीय जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएचएम) ने बताया कि ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन ने बांध के गेटों में खराबी की सूचना दी है, जिसके कारण वे नहीं खुल पाए, जिससे नदी का पानी बांध की संरचना के ऊपर फैल गया. भूटान ने आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार को संभावित निचले स्तर के प्रभाव के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Darjeeling,West Bengal

First Published :

October 06, 2025, 10:11 IST

homewest-bengal

दार्जिलिंग में 28 लोगों की मौत, कई अब भी लापता, भूटान ने दी ममता को चेतावनी दी

Read Full Article at Source