Last Updated:November 17, 2025, 15:34 IST
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को पत्र लिखकर केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स क्षेत्रों में गोरखाओं से संबंधित मुद्दों के लिए एकतरफा वार्ताकार की नियुक्ति को लेकर ऐतराज जताया है. यह दूसरी बार है, जब ममता ने पीएम मोदी के साथ यह मुद्दा उठाया है. इससे पहले, 18 अक्टूबर को भी ममता ने इसी संबंध में एक पत्र पीएम मोदी को लिखा था.
गृह मंत्रालय ने 16 अक्टूबर को रिटायर आईपीएस ऑफिसर पंकज कुमार सिंह को दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनकी राजनीतिक मांगों पर बातचीत करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किया था.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व प्रमुख और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रह चुके पंकज कुमार सिंह की नियुक्ति का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित दार्जिलिंग के राजनीतिक दलों ने स्वागत किया था. लेकिन ममता बनर्जी ने कहा कि यह नियुक्ति पश्चिम बंगाल सरकार से बिना किसी परामर्श के की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि यह नियुक्ति सहकारी संघवाद की भावना के विरुद्ध है – जो हमारे संविधान के मूलभूत सिद्धांतों में से एक है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 17, 2025, 15:34 IST

2 hours ago
