England Crime News: मैनचेस्टर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने है. यहां एक शख्स का कत्ल करने के बाद उसके शव को 27 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. 42 साल के मार्सिन माजेरकिविज़ पर इल्जाम है कि उन्होंने 67 साल के स्टुअर्ट एवरट का कत्ल कर उनके शरीर को धारदार हथियारों से टुकड़े किए और फिर शहर के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. यह घटना मार्च 2023 की है. कोर्ट में पेश किए गए सबूतों के मुताबिक, एवरट का कत्ल उनके ही घर में किया था, जहां मुल्जिम शख्स भी किरायेदार के रूप में वहां रहता था.
शव के टुकड़ों की बरामदगी
4 अप्रैल 2023 को सैलफोर्ड के केर्सल डेल नेचर रिजर्व में एक शख्स को जंगल में एक बंकर में शरीर के कुछ हिस्से मिले. ये हिस्से प्लास्टिक में लिपटे हुए थे. शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में अन्य हिस्से मैनचेस्टर के अलग-अलग इलाकों से मिलने लगे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की लोकेशन की मदद ली. जांच के आधार पर माजेरकिविज़ को संदिग्ध माना. क्योंकि फुटेज में मुल्जिम को 2 अप्रैल को केर्सल डेल इलाके में एक भारी बैग ले जाते हुए देखा गया. कुछ वक्त बाद वही शक्स खाली हाथ वापस लौटता दिखा. इसके बाद पुलिस को माजेरकिविज़ पर शक हुआ. इसके अलावा, 28 मार्च को आरोपी को वॉर्सली वुड्स में एक व्हीली बैग (छोटा ट्रॉली बैग) ले जाते हुए देखा गया था. वहां एक काले रंग की पॉलिथीन बैग मिली, जिसमें एवरट के खून के निशान थे. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एवरट के सिर पर भारी वस्तु से कई बार वार किया गया था, जिससे उनकी मौत हुई थी. इसके बाद उनके शरीर को 27 टुकड़ों में काटा गया. पुलिस को उनके घर के पास एक कचरे के डिब्बे से खून से सना आरी का ब्लेड भी मिला.
कई टुकड़ों में मिले शव
पुलिस को चेस्टरफील्ड क्लोज़ से कई अंग मिले, जिसमें दिल, फेफड़े और किडनी शामिल थे. बोगार्ट होल क्लो में रीढ़ की हड्डी का हिस्सा मिला. ब्लैकलीच तालाब के पास खोपड़ी, स्कैल्प और कान के कुछ हिस्से बरामद हुए.
लिनेशॉ कोलियरी वुड में 10 और टुकड़े मिले, जिनमें गर्दन के कुछ हिस्से भी शामिल थे.
हत्या के बाद पहचान छुपाने की कोशिश
पुलिस को मुलजिम माजेरकिविज़ के पास मृतक एवरट के मोबाइल फोन और बैंक कार्ड मिले. जिसका इस्तेमाल उसने उनके परिवार वालों को भ्रमित करने के लिए कर रहा था. मुलजिम ने एवरट के ही इस्तेमाल कर उनके परिवार को झूठे मैसेज भेजे ताकि लगे कि वह अभी भी जिंदा हैं. इनमें से एक मैसेज अप्रैल में उनकी भतीजी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भी भेजा गया था, जबकि उस वक्त तक वह मर चुके थे.
घर से मिले सबूत
जांच के दौरान, पुलिस को उनके घर में कई निशान मिले. इसमें वॉशिंग मशीन के हैंडल पर खून के धब्बे थे. वहीं, कालीन के कुछ हिस्से काटकर हटा दिए गए थे. फ्लोरबोर्ड के नीचे खून मिला, जो एवरट के डीएनए से मेल खाता था. इसके अलावा आरोपी की गर्लफ्रेंड के घर से एक कार्पेट क्लीनर मिला, जिसमें खून के धब्बे और हड्डियों के टुकड़े थे।
माजेरकिविज़ पर स्टुअर्ट एवरट का कत्ल कर उनके शव को ठिकाने लगाने का आरोप है. कोर्ट में पेश किए गए सबूतों के मुताबिक, आरोपी ने हत्या के बाद एवरट की पहचान का भी गलत इस्तेमाल किया. यह मुकदमा तीन हफ्तों तक चलेगा.