दिल में कचोट रही थी वो बात, पुतिन से मिले तो पाकिस्तानी पीएम ने ले लिया भारत का नाम

8 hours ago

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की वो तस्वीर तो आपने देखी होगी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जा रहे होते हैं और एक कोने में पाक पीएम दुबके दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन चुके हैं. वीडियो में आवाज बनाकर पता नहीं क्या-क्या कह दिया गया. शहबाज शरीफ का चेहरा उस समय सूखा हुआ था. खैर, आज पाक पीएम को पुतिन से मिलने का मौका मिला तो उन्होंने भारत का नाम ले ही लिया. वो बात जो उन्हें भीतर से कचोट रही थी, वह पुतिन के सामने कह बैठे. 

हां, सिर झुकाए शरीफ ने साफ कहा कि मैं जानता हूं और जरूर कहूंगा... हम आपके भारत के साथ संबंधों का सम्मान करते हैं. हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हम दोनों देश भी बहुत मजबूत रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं. 

वैसे मीम्स तो शरीफ के इस वीडियो पर बनेंगे. जिस समय पुतिन से शरीफ बात कर रहे थे ज्यादातर समय वह सिर झुकाकर ही बोलते दिखे. मजेदार बात यह कि वह बोलते समय हाथों और अंगुलियों का इतना इस्तेमाल कर रहे थे जैसे सारी बात सांकेतिक भाषा से ही समझाने की कोशिश कर रहे हों. 

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source