दिल्‍ली की तूफानी रात, PWD ऑफिस में घनघनाती रहीं फोन की घंटियां

5 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 13:36 IST

IMD Delhi Heavy Rain: दिल्‍ली एनसीआर वालों के लिए शनिवार की रात काफी भयानक रही. आधी रात के बाद आंधी-तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने आम जिंदगी को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर के रख दिया.

दिल्‍ली की तूफानी रात, PWD ऑफिस में घनघनाती रहीं फोन की घंटियां

दिल्‍ली में मूसलाधार बारिश और तूफान ने जमकर कोहराम मचाया. ITO पर भी पानी भर गया. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शनिवार रात हुई तेज़ बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पीडब्‍ल्‍यूडी ऑफिस में फोन की घंटियां लगातार घनघनाती रहीं. लोक निर्माण विभाग (PWD) को जलभराव से जुड़ी करीब 40 शिकायतें प्राप्त हुईं. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश जलभराव स्थलों से सुबह होते-होते पानी निकाल दिया गया और ट्रैफिक को सामान्य रूप से बहाल हो गया।

दिल्ली के सफदरजंग वेदर स्टेशन पर रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. साथ ही तेज़ हवाएं भी चलीं जिनकी रफ्तार 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी. अन्य क्षेत्रों की बात करें तो पालम में 68.1 मिमी, पूसा में 71 मिमी, मयूर विहार में 48 मिमी, नरेला में 30 मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 29 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

जलभराव की समस्‍या

PWD अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सराय काले खां बस अड्डा, तिमारपुर मुख्य बाजार, पीरागढ़ी चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास, ग्रेटर कैलाश-2, ITO तथा ढौला कुआं, पालम, आज़ादपुर, मिंटो रोड और जखीरा अंडरपास में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई. एक अधिकारी ने बताया कि अधिकांश जलभराव वाले क्षेत्रों को सुबह तक साफ कर दिया गया था. विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को पंपों के साथ तैनात किया गया था और सुबह 5 बजे तक अधिकांश स्थानों पर जल निकासी का कार्य पूरा कर लिया गया.’

अधिकारियों के अनुसार, बारिश और तेज़ हवाओं के चलते पेड़ गिरने की बड़ी घटनाएं नहीं हुईं, हालांकि कुछ स्थानों पर पेड़ की शाखाएं टूटकर गिरी थीं, जिन्हें हटा दिया गया है. गौरतलब है कि आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए 16 मई को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वे मई के अंत तक शहर की सभी नालियों की सफाई (डेसिल्टिंग) का कार्य पूरा कर लें ताकि मानसून के दौरान जलभराव से निपटने में परेशानी न हो.

रहना होगा मुस्‍तैद

PWD द्वारा समय रहते की गई त्वरित कार्रवाई से यह साफ है कि विभाग मानसून से पहले तैयारियों को लेकर सतर्क है, हालांकि आने वाले दिनों में मानसूनी बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना को देखते हुए विभाग को और अधिक मुस्तैदी से काम करने की जरूरत होगी. दिल्‍ली एनसीआर में मानसून अभी एक्टिव नहीं हुआ है, ऐसे में जब पूरी तरह से मानूसन सक्रिय होगा तो महानगर में और ज्‍यादा तेज बारिश होने की संभावना है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्‍ली की तूफानी रात, PWD ऑफिस में घनघनाती रहीं फोन की घंटियां

Read Full Article at Source