Last Updated:March 04, 2025, 18:36 IST
Delhi PWD News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वैसे तो कई मुद्दे छाए रहे, लेकिन खराब सड़क को लेकर काफी बातें हुई थीं. चुनाव के बाद अब जब बीजेपी की सरकार बन गई है तो सड़कों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर द...और पढ़ें

PWD ने दिल्ली की सड़कों पर बने 7000 गड्ढों को भरने के लिए डेडलाइन सेट कर दी है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी गहमा-गहमी और सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब काम करने का वक्त आ गया है. आम आदमी पार्टी सकी सरकार दिल्ली की सत्ता से विदा हो चुकी है और तकरीबन 27 साल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की सरकार बनी है. चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार और यमुना की सफाई के बाद यदि किसी मुद्दे ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तो वह था सड़कों की खराब स्थिति. बीजेपी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सड़कों की सेहत को सुधारने का वादा किया था. भाजपा ने सड़कों की दुर्दशा के लिए AAP सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही सत्ता में आने पर मौजूदा तस्वीर बदलने की भी बात कही थी. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है. दिल्ली की सड़कों पर बने 7000 गड्ढों को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने डेडलाइन तय कर दी है.
अब दिल्लीवालों के अच्छे दिन आने वाले हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में 21 फरवरी 2025 को एक अहम बैठक हुई थी. इसमें अन्य मंत्री भी मौजूद थे, जिनके सामने प्रेजेंटेशन दिया गया था. अब उस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तर का बनाने की बात अक्सर ही कही जाती है, लेकिन अब उस दिशा में कदम भी उठाया जाने लगा है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों के लोगों की ओर से अक्सर ही खराब सड़क की शिकायत करते रहते हैं. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यमुना के बाद अब सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.
PWD ने तय की डेडलाइन
जानकारी के अनुसार, PWD ने दिल्ली की सड़कों पर बने 7000 गड्ढों को बिना किसी देरी के भरने के लिए डेडलाइन तय कर दी है. PWD ने इसके लिए बकायदा 30 अप्रैल 2025 की डेडलाइन भी तय कर दी है. इस तरह अब दिल्लीभर में सड़कों को दुरुस्त करने का काम मिशन मोड में शुरू किया जाएगा, ताकि तय समयसीमा के अंदर इस काम को पूरा किया जा सके. इस बाबत PWD ने अपने अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है. आदेश में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेश प्रेजेंटेशन का हवाला दिया गया है. विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल काम शुरू करने का आदेश दिया गया है.
30 अप्रैल तक काम पूरा करने का लक्ष्य
PWD ने 7000 गड्ढों के साथ ही 20 लाख स्क्वायर मीटर तक रोड पैच की भी पहचान की है. बताया जा रहा है कि इस काम को पूरा करने के लिए 15 मार्च तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी है और पहचान की गई सड़कों को 30 अप्रैल तक दुरुस्त भी कर लेना है. प्रवेश वर्मा के पास PWD की जिम्मेदारी है और वे खुद इस काम की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 18:36 IST