Last Updated:July 27, 2025, 13:10 IST
Delhi Nightlife News: दिल्ली में एनडीएमसी क्षेत्र में इंदौर के '56 दुकान' मॉडल पर आधारित नाइट मार्केट विकसित करने की योजना है. कनॉट प्लेस और लोधी रोड पर फूड ट्रक आधारित नाइट मार्केट शुरू होगा.

हाइलाइट्स
दिल्ली में इंदौर के '56 दुकान' मॉडल पर नाइट मार्केट बनेगा.कनॉट प्लेस और लोधी रोड पर फूड ट्रक लगाने की योजनायुवाओं, फूड लवर्स और पर्यटकों को आकर्षित करने का उद्देश्य.राजधानी दिल्ली की नाइटलाइफ को नए रंग और रफ्तार देने के लिए बड़ी पहल की जा रही है. एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) क्षेत्र में इंदौर के प्रसिद्ध ‘56 दुकान’ मॉडल पर आधारित एक आकर्षक नाइट मार्केट विकसित करने की योजना तैयार की गई है. इस नाइट मार्केट का मकसद शहर में देर रात तक खाने-पीने, घूमने और मनोरंजन के नए विकल्पों को बढ़ावा देना है.
इस योजना के तहत कनॉट प्लेस और लोधी रोड जैसे इलाकों को संभावित स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है. इन जगहों पर रात 10 बजे के बाद खासतौर पर फूड ट्रक आधारित नाइट मार्केट शुरू किया जाएगा. दिल्ली के नामी और भरोसेमंद फूड आउटलेट्स को इन स्थानों पर अपने फूड ट्रक लगाने की अनुमति दी जाएगी, ताकि लोग देर रात भी लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद ले सकें.
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीएमसी के सदस्य परवेश वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘हम दिल्ली के लोगों और साथ-साथ पर्यटकों को एक सुरक्षित नाइटलाइफ देना चाहते हैं और इसको लेकर एक ठोस प्लान तैयार किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली की रातें भी उतनी ही जीवंत और आकर्षक हों जितनी दिन की गतिविधियां.’
सड़कों पर लगेंगे फूड ट्रक
हालांकि, इन फूड ट्रकों को केवल डेडिकेटेड ज़ोन में ही ऑपरेट करने की इजाजत होगी. अव्यवस्थित या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इन्हें चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही, साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान रखना हर फूड ट्रक संचालक की जिम्मेदारी होगी. इसके लिए एनडीएमसी सख्त निगरानी की व्यवस्था भी करेगी.
इस नाइट मार्केट का मुख्य उद्देश्य युवाओं, फूड लवर्स और पर्यटकों को आकर्षित करना है. इससे न केवल दिल्ली की नाइटलाइफ को एक नई पहचान मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
योजना के सफल होने पर इसे राजधानी के अन्य इलाकों में भी लागू करने की संभावना है. आने वाले समय में दिल्ली की रातें और भी रंगीन और रोमांचक होने जा रही हैं – जहां हर मोड़ पर मिलेगा स्वाद, संगीत और मस्ती का संगम!
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi