Agency:News18Hindi
Last Updated:February 16, 2025, 05:56 IST
Today Weather: देश में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम का पारा लगातार चढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में 1 से 6 डिग्री तक मौसम में बदलाव हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 24 से 48 घंट...और पढ़ें

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे.पंजाब-हरियाणा में 19-20 फरवरी को बारिश की संभावना है.उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.Today Weather: दिल्ली एनसीआर का मौसम लगातार बदल रहा है. आधा फरवरी बीत चुका है, मगर पूरे उत्तर भारत का मौसम का मिजाज गरम होते जा रहा है. अगर देश भर के मौसम सिस्टम को ध्यान से देखें तो सभी जगहों पर लगातार पारा चढ़ रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में औसत न्यूनतम तापमान समान्य 1 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. मध्य भारत, पूर्वी भारत, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान और तेलंगाना में पारा गिर रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने आज पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. पंजाब-हरियाणा सहित देश के अन्य हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आज के मौसम का खबर देश में घटते बढ़ते पारा पर ज्यादा फोकस रहने वाला है.
दिल्ली एनसीआर का पारा लगातार बढ़ रहा है. दिन में तेज धूप खिल रही है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार भी धीमी हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने बताया कि रात का भी पारा चढ़ रहा है. आने वाले दिनों में पारा चढ़ने के ही आसार दिख रहे है. मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है.वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में 17 से 19 फरवरी के बीच, उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को और हिमाचल प्रदेश में 17 से 21 फरवरी तक बारिश की संभावना है.
आज कहां-कहां बारिश की संभावना है
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश के साथ-साथ भारी बर्फबारी की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भी बारिश और हिमपात की संभावना है, मौसम विभाग ने बताया कि कि नॉर्थ ईस्ट भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसकी वजह से 7 सिस्टर वाले राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. अरुाणाचल प्रदेश में 15 से 21 तक गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है, 16 और 19 फरवरी को असम और मेघालय में बारिश की संभावना है. असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और दार्जिलिंग में अगले सात दिनों तक बारिश की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में कहां कैसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटों की तापमान की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में पारा 3 से 5 डिग्री तक चढ़ा है, मध्य और पूर्वी भारत, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में पारा 1 से 3 डिग्री चढ़ा है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पारा 3 से 5 डिग्री से तक ऊपर रहा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पारा 3 से 6 डिग्री अधिक बढ़ा है. बिहार और उत्तर पूर्वी भागों में पारा 1 से 3 डिग्री तक बढ़ा है. वहीं, गंगा के मैदान, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में पारा 1 से 3 डिग्री तक चढ़ा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 05:56 IST