दिल्ली में आंधी तूफान बारिश, IMD का 7 राज्यों में अलर्ट, बिहार-बंगाल में झमाझम

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 06:40 IST

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को मूसलाधार बारिश हुई. दिन में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने नॉर्थ ईस्ट में बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली में आंधी तूफान बारिश, IMD का 7 राज्यों में अलर्ट, बिहार-बंगाल में झमाझमदिल्ली में सुबह-सुबह खूब हुई बारिश.

Weather Report: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 अक्टूबर 2025 को उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-थलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ के कारण है, जो 5 से 7 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा. पंजाब-हरियाणा में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार, सहित पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इधर अरब सागर में साइक्लोनिक तूफान शक्ति कमजोर पड़ने लगा है.

फिलहाल उत्तर पश्चिम भारत में एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसकी वजह से रविवार दिल्ली-एनसीआर में आधी रात को मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिन में भी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में जल भराव और पेड़ गिरने की भी खबर आ रही है. मौसम विभाग ने लोगों को बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट पढ़ कर ही निकलने की सलाह दी है. दिल्ली सहित एनसीआर के क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना है

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-थलग स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और कराईकल में भी भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान के साथ बिजली चमक सकती है.

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी वर्षा के साथ बिजली चमक और तेज हवाओं की चेतावनी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अलग-थलग स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में स्थिति पर नजर रखने को कहा है. 7 अक्टूबर को भी भारी बारिश की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 06, 2025, 06:40 IST

homenation

दिल्ली में आंधी तूफान बारिश, IMD का 7 राज्यों में अलर्ट, बिहार-बंगाल में झमाझम

Read Full Article at Source