नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्लीवालों को लेकर बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल बीते कुछ दिनों से हर रोज कुछ न कुछ ऐसा दांव खेल देते हैं, जिससे बीजेपी और कांग्रेस में बैचेनी बढ़ जाती है. दोनों पार्टियां उस दांव का काट ढूंढना शुरू कर देती है. दोनों पार्टियां जबतक काट ढूंढती है, तब तक केजरीवाल फिर बड़ा दांव खेल देते हैं. मंगलवार को भी केजरीवाल ने पीने के पानी को लेकर बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल ने दिल्लीवालों को 24 घंटे पीने का पानी सप्लाई करने का बड़ा ऐलान कर दिया है. अभी तक दिल्ली में पीने का पानी सिर्फ सुबह और शाम एक-एक घंटा आता है. केजरीवाल ने इसकी शुरुआत भी राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर डीडीए फ्लैट्स में 24 घंटे पानी की आपूर्ति करवाकर शुरू कर दी है. ऐसे में दिल्लीवालों को अब बिना आरओ लगाए ही शुद्ध पीने का पानी मिलने लगेगा. मंगलवार को केजरीवाल ने खुद भी टूटी में मुंह लगाकर पानी पीकर इसका संकेत दे दिया है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजेंद्र नगर में 24 घंटे नल से पानी देने के प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के दो-ढाई करोड़ निवासियों को बधाई देना चाहता हूं. आज बड़ा दिन है हमारा सपना था कि 24 घंटे पानी की सप्लाई होनी चाहिए. आज इस सपने की शुरुआत राजेंद्र नगर के पांडव नगर DDA फ्लैट्स हो रही है. मैं एक घर से होकर आ रहा हूं. मैने टूटी से पानी पिया. आने वाले दिनों में पूरे दिल्ली में बिना मोटर से ही तीसरी चौथी मंजिल पर पानी का सप्लाई शुरू हो जाएगा.’
दिल्ली में पानी पॉलिटिक्स
केजरीवाल ने कहा, ‘मैने कहा था 24 घंटे बिजली कर दूंगा. मेरा मकसद है 24 घंटे आपकी टोटी से साफ पानी आए. 2020 के चुनाव में मैंने वादा किया था कि हम कर देंगे. थोड़ी सा डिले हो गया है. पहले करोना आ गया फिर हमारे लोगों को जेल में डाला. अब कोरोना निपट गया और फर्जी केस भी निपट गए. ऐसे में अब पूरी दिल्ली में पानी की सप्लाई अब 24 घंटे करने की शुरुआत हो गई है.’
दिल्लीवालों को 24 घंटे पीने का पानी
आपको बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर पंपिंग स्टेशन की क्षमता को बढ़ाया गया है. मंगलवार को आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में अरविंद केजरीवाल ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की. पाठक ने बताया कि अभी 500 घरों से इसकी शुरुआत कर रहे हैं अगले 3- 4 साल में पूरी दिल्ली में इस तरह टोटी से 24 घंटे पानी दिया जाएगा.
पानी पर सिसायत गर्म?
अभी तक दिल्ली में पीने का पानी सिर्फ दो टाइम ही आती है. सुबह 7 बजे से पहले और शाम को 7 बजे के आस-पास पानी आने का टाइमिंग है. लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 24 घंटे सप्लाई का पानी आम जनता तक पहुंचाने के वादा कर बड़ा दांव खेल दिया है. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस से बाजी मार ली है.
ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिजली और पानी का मुद्दा एक फिर से गर्मा सकता है. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से नहले पर दहला मारकर सबको चौंका दिया है. इससे पहले दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपया हर महीने का ऐलान और 65 साल से अधिक के बुजुर्गों को सरकारी और प्राइवेट असप्तालों में फ्री में इलाज कराने का ऐलान कर चुके हैं. अब केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 24 घंटे पीने का पानी मुहैया कराने का ऐलान कर बाजी मार ली है.
Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Delhi news, Drinking water crisis
FIRST PUBLISHED :
December 24, 2024, 15:18 IST