Last Updated:October 23, 2025, 11:16 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर के मोहनगढ़ में हुए डबल मर्डर केस ने व्यापारियों को खौफ ला दिया है. व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोगों में खौफ इस बात से भी ज्यादा बढ़ गया है कि वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही वारदात का खुलासा कर देगी. लेकिन फिलहाल वह अंधेरे में हाथ पांव मार रही है. जानें क्या हुआ था दिवाली की रात.

जैसलमेर. जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में दो परिवारों के लिए दीवाली की रात जगमगाहट से बदले काली रात बन गई. यहां दिवाली पूजन से पहले अनाज कारोबारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेंवतराम की बेहरमी से धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. हत्या के तीन दिन बाद भी यह दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. पुलिस को अभी तक इस बात का कोई सुराग नहीं लग पाया है कि आखिर दोनों को क्यों मारा गया था और किसने मौत के घाट उतारा था. दोनों के शव दिवाली के अगले दिन दीयों के बीच पड़े मिले. लक्ष्मी जी का पूजन करने से पहले ही उन्हें जान से मार दिया गया था.
मोहनगढ़ थाना इलाके में दीपावली की रात 20 अक्टूबर को हुई अनाज व्यापारी और उनके मुनीम की हत्या ने पूरे जिले को दहला दिया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है. लेकिन अभी तक हत्या के कारणों और हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इससे स्थानीय लोगों और व्यापरियों में आक्रोश फैला हुआ है. हालांकि पुलिस ने हत्यारों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है लेकिन उसके हाथ अभी तक खाली हैं.
हत्या से कुछ घंटे पहले अपनी कार का टैंक फुल करवाया था
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मदनलाल सारस्वत ने हत्या से कुछ घंटे पहले अपनी कार का टैंक फुल करवाया था ताकि दुकान में पूजा के बाद वह बीकानेर लौट सके. पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई भी दे रहा है. जांच में सामने आया है कि हत्यारे वारदात के बाद कारोबारी की उसी कार को लेकर मौके से फरार हुए थे. घटनास्थल के पास मिले दीपकों ने भी इस बात की पुष्टि की कि व्यापारी अपने घर के लिए दीपक खरीदकर लाया था. घटनास्थल पर दीपक शवों के पास बिखरे पड़े मिले.
किस्मत में कुछ और ही लिखा था
यह सब देखकर साफ है कि मदनलाल अपने घर के उत्सव की तैयारी में था. लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. 21 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहनगढ़ कस्बे से छह किलोमीटर दूर नई मंडी में हनुमान मंदिर के पुजारी पोकर पुरी ने खून से लथपथ दोनों के शव सबसे पहले देखे थे. शव देखते ही उसके होश उड़ गए. उसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस को वारदात की सूचना दी.
कारोबारी और मुनीम दोनों बीकानेर के रहने वाले थे
मदनलाल बीकानेर जिले के सेरूणा के रहने वाले थे. उनकी मोहनगढ़ मंडी में दो दुकानें थी. एक दुकान मंडी परिसर के अंदर और दूसरी बाहर थी. मदनलाल और उनके मुनीक के शव बाहर वाली दुकान के बाहर ही मिले. इससे अंदेशा है कि हत्या वहीं की गई थी. मदनलाल का मुनीम रेवंतराम भी बीकानेर जिले बिग्गा गांव का रहने वाला था. दोनों लंबे समय से साथ काम कर रहे थे. उनका प्लान दुकान में लक्ष्मी पूजन के बाद बीकानेर लौटने का था.
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स ही है अब सहारा
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों हत्याओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. वहीं दीपावली की खुशियों के बीच हुए इस डबल मर्डर केस से स्थानीय व्यापारी सहमे हुए हैं. मंडी के कारोबारियों ने प्रशासन से हत्यारों जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 11:16 IST