दिवाली- छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिला कंफर्म टिकट, यह आसान तरीका अपनाएं

6 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 16:49 IST

Indian Railways- भारतीय रेलवे दिवाली और छठ के लिए स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों में बुकिंग कराने का आसान तरीका जानें.

दिवाली- छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिला कंफर्म टिकट, यह आसान तरीका अपनाएंसांकेतिक फोटो

नई दिल्‍ली. फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. ज्‍यादातर फेस्टिवल अक्‍तूबर में ही हैं. दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली और छठ. यही वजह है कि अक्‍तूबर महीने में सभी रेगुलर ट्रेनों में कंफर्म टिकट फुल हो चुके हैं. इस वजह से गांव घर जाकर परिजनों के साथ फेस्टिवल मनाने लोग परेशान हो रहे हैं कि आखिर घर कैसे पहुंचेंगे. क्‍योंकि आम लोगों के पास ट्रेन के अलावा और कोई रास्‍ता नहीं है. तो ऐसे लोग परेशान न हों, इनके लिए भी ट्रेन से घर पहुंचने का आसान रास्‍ता है.आइए जानते हैं.

भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इनमें से ज्‍यादारत ट्रेनें यूपी और बिहार के लिए होंगी, जो दिल्‍ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, पुणे और पंजाब से चलेंगी. रेलवे क्रमवार इन स्‍पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन ओपेन कर रहा है.

कब होती है मारामारी

रेलवे द्वारा स्‍पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन सुबह 8 बजे शुरू होता है. हालांकि इस समय रेगुलर ट्रेनों का भी रिजर्वेशन होता है. इस वजह से शुरुआती 5 से 10 मिनट तक ऑनलाइन रिजर्वेशन के ि‍लए मारामारी रहती है. रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन खत्‍म होते ही ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वालों की संख्‍या कम हो जाती है.

ये तरीका अपनाएं

जिन लोगों को रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन मिल जाता है, उन्‍हें तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन जिन्‍हें नहीं मिला, उन्‍हें 10 मिनट बाद अपने गंतव्‍य की रूट में दिखने वाली ट्रेनें सर्च करनी चाहिए. शुरू में इन ट्रेनों में कंफर्म सीटें होती हैं. तुरंत बुक करा लेना चाहिए.

रोज सुबह करना होगा ट्राई

रेलवे एक साथ स्‍पेशल ट्रेनों की बुकिंग नहीं ओपेन कर रहा है. जैसे जैसे सीटें बुक होती जाती हैं,वैसे वैसे नई ट्रेनों को आफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग ओपेन की जा रहीं हैं. जरूरी नहीं है कि आप जिस बुकिंग कर रह हों, उस दिन स्‍पेशल ट्रेन आपको लिस्‍ट में दिख जाए, इसलिए आपको रोजाना सुबह एक बार मशक्‍कत करनी होगी. जिससे जिस भी दिन ट्रेन में रिजर्वेशन खुलेगा, आपकी कंफर्म टिकट बुक हो जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 08, 2025, 16:43 IST

homebusiness

दिवाली- छठ पर घर जाने के लिए नहीं मिला कंफर्म टिकट, यह आसान तरीका अपनाएं

Read Full Article at Source