दीपिका महंगी, रश्मिका बिजी- तम्मन्ना ब्रांड एम्बेसडर बनीं तो भड़के मंत्री जी

1 month ago

Last Updated:May 27, 2025, 12:09 IST

Tamannaah Bhatia Mysore Sanda: तम्मन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर विवाद के बीच मंत्री एमबी पाटिल ने सफाई दी कि ये व्यावसायिक फैसला है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि भ्रष्टाचार के समय वे...और पढ़ें

दीपिका महंगी, रश्मिका बिजी- तम्मन्ना ब्रांड एम्बेसडर बनीं तो भड़के मंत्री जी

तम्मन्ना भाटिया मैसूर सैंडल विवाद पर लोगों ने किया प्रदर्शन

हाइलाइट्स

तम्मन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर विवाद छिड़ गया है.उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने इसका विरोध किया है.एमबी पाटिल ने फैसले को रणनीतिक और व्यावसायिक बताया है.

कर्नाटक सरकार ने अभिनेत्री तम्मन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप (KSDL) की ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला लिया है. इस पर उठ रहे विवादों के बीच उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने साफ कहा कि यह फैसला ब्रांड को सिर्फ कर्नाटक तक सीमित रखने के बजाय राष्ट्रीय पहचान दिलाने के मकसद से लिया गया है. पाटिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैसूर सैंडल अब केवल कर्नाटक का ब्रांड नहीं रहना चाहता, बल्कि देशभर में अपनी पहचान बनाना चाहता है. इसके लिए हमें ऐसा चेहरा चाहिए था जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ हो. तम्मन्ना के इंस्टाग्राम पर 2.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें एक प्रभावशाली चेहरा बनाते हैं.”

दीपिका, रश्मिका, कियारा और पूजा के नाम पर भी चर्चा हुई थी
पाटिल ने बताया कि इस रोल के लिए कई नामों पर विचार हुआ था. “दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया था, लेकिन उनकी फीस बहुत ज्यादा थी. रश्मिका मंदाना पहले ही एक और प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई थीं. कियारा आडवाणी और पूजा हेगड़े के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन आखिर में तम्मन्ना को चुना गया,” मंत्री ने बताया.

बीजेपी की आलोचना पर मंत्री का पलटवार
बीजेपी और कुछ कन्नड़ संगठनों द्वारा तम्मन्ना को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की आलोचना पर पाटिल ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो लोग आज केएसडीएल की विरासत बचाने की बात कर रहे हैं, वही तब खामोश थे जब बीजेपी के शासन में मदाल विरुपक्षप्पा के चेयरमैन रहते वहां भारी भ्रष्टाचार हुआ. आज ये लोग अचानक कर्नाटक की विरासत के रक्षक बनने की कोशिश कर रहे हैं.”

नफा में जा रहा है केएसडीएल, स्कैम के वक्त चुप थी बीजेपी
पाटिल ने कहा, “हमने उसी मशीनरी और कर्मचारियों के साथ प्रोडक्शन बढ़ाया है और कंपनी अब मुनाफे में चल रही है. बीजेपी के लोग जब कंपनी घाटे में थी तब खामोश थे, अब बयानबाज़ी कर रहे हैं. तम्मन्ना को चुनने का फैसला पूरी तरह बिजनेस की दृष्टि से लिया गया है.”

फैसले का विरोध करने वाले भी मानने लगे हैं बात
मंत्री ने यह भी बताया कि शुरुआत में जो लोग इस फैसले का विरोध कर रहे थे, उन्होंने बाद में सरकार से बात कर अपना समर्थन जताया. “उन्होंने मुझसे संपर्क कर कहा कि उन्हें पहले पूरी जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे फैसले को सही मानते हैं.”

नए प्रोडक्ट्स और डिजिटलीकरण पर काम
एमबी पाटिल ने बताया कि केएसडीएल अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 23 नए आइटम जोड़ चुका है. जल्द ही कंपनी बर्तन धोने वाले उत्पाद और परफ्यूम भी लॉन्च करेगी. साथ ही मैसूर सेल्स इंटरनेशनल लिमिटेड (MSIL) में भी बदलाव किए जा रहे हैं. “हमने MSIL में डिजिटलीकरण की दिशा में काम शुरू किया है, जिससे 2030 तक इसका सालाना कारोबार 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जा सके.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

दीपिका महंगी, रश्मिका बिजी- तम्मन्ना ब्रांड एम्बेसडर बनीं तो भड़के मंत्री जी

Read Full Article at Source