दूल्हा था तैयार, आनाकानी कर रही थी दूल्हन, फिर पहुंचा जहां करती थी वो काम, फिर

3 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 12:29 IST

Dulha Dulhan News: महाराष्ट्र के पालघर में एक चौंकाने वाला मामला आया है. सगाई हो गई थी मगर शादी को एक साल के रोक दिया गया था. लड़का लड़की को साथ घूमने फिरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. फिर लड़का अपनी होने वाली...और पढ़ें

दूल्हा था तैयार, आनाकानी कर रही थी दूल्हन, फिर पहुंचा जहां करती थी वो काम, फिर

शादी के उतावले दूल्हे ने कर दिया कांड

Dulha Dulhan News: शादी के लिए हर युवक-युवती के मन में अनेक ख्याल आते हैं. शादी की उम्र होने के बाद, लोग चाहते हैं कि किसी के साथ घर बसा कर सेटल हो जाया जाए. मगर, आपकी सगाई हो जाए और शादी का डेट टलता रहे तो किसी के भी मन में गुस्सा आ सकता है. एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र में हुई है. दरअसल, पालघर में एक मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी की ऑफिस में चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में युवती बाल-बाल बच गई. पुलिस ने इस मामले में 29 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अक्षय पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी अक्षय पाटिल की 23 वर्षीय पीड़िता से सगाई हो चुकी थी, लेकिन उनकी शादी एक साल के लिए टाल दी गई थी. उन पर मिलने-जुलने और बाहर घूमने-फिरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे परेशान अक्षय पाटिल बुधवार को अपनी होने वाली पत्नी के ऑफिस में आ धमका. उसने ऑफिस में ही धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. अक्षय पाटिल के हमले में महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में विवाह और प्रेम संबंधों में अपराधों में वृद्धि हुई है. कुछ दिन पहले नागपुर में एक घटना हुई थी जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी पर हमला किया गया था. ब्रेकअप से नाराज प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में उसके सौतेले भाई और दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लड़की अपने प्रेमी के व्यवहार से परेशान थी, इसलिए उसने उस पर हमला कर दिया.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में वसई में शादी के दबाव बनाने पर एक पलड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड की सरेआम हत्या कर दी. पुलिस दो महीने बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल रही. वसई में रहने वाले अमित सिंह और गोरखपुर में रहने वाली प्रिया सिंह के बीच प्रेम संबंध थे. प्रिया अमित पर शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए अमित ने उसकी हत्या कर दी. शव को वसई के पोमन गांव के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया. इसके बाद अमित ने प्रिया का मोबाइल फोन दिल्ली जाने वाली ट्रेन में फेंक दिया.

प्रिया के परिवार ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. प्रिया के मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली की आ रही थी, इसलिए पुलिस ने दिल्ली में उसकी तलाश की, लेकिन गहन जांच के बाद पुलिस अमित सिंह तक पहुंच पाई थी.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 01, 2025, 12:29 IST

homenation

दूल्हा था तैयार, आनाकानी कर रही थी दूल्हन, फिर पहुंचा जहां करती थी वो काम, फिर

Read Full Article at Source