देश के नंबर 1 IIM में एडमिशन कैसे मिलता है? करोड़ों में जाता है टॉप पैकेज

1 day ago

Last Updated:August 18, 2025, 08:41 IST

IIM Ahmedabad Selection Criteria: आईआईएम अहमदाबाद भारत का नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज है. यहां कई तरह के एमबीए कोर्स ऑफर किए जाते हैं. कैट परीक्षा में टॉप स्कोर वाले ही आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन ले सकते हैं.

देश के नंबर 1 IIM में एडमिशन कैसे मिलता है? करोड़ों में जाता है टॉप पैकेजIIM Ahmedabad Selection Criteria: कैट में टॉप स्कोर वालों को ही नंबर 1 एमबीए कॉलेज में एडमिशन मिलेगा

नई दिल्ली (IIM Ahmedabad Selection Criteria). कैट परीक्षा की तैयारी कर रहा हर कैंडिडेट आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के ख्वाब सजाता है. आईआईएम अहमदाबाद देश का नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज है. यहां से एमबीए करके लाइफ सेट हो जाती है. लेकिन आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन मिल पाना आसान नहीं है. यहां का सिलेक्शन क्राइटेरिया अन्य एमबीए कॉलेज से बहुत अलग और कठिन है. NIRF रैंकिंग में कई सालों से आईआईएम अहमदाबाद नंबर 1 पोजिशन पर है.

आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iima.ac.in पर चेक कर सकते हैं. आईआईएम अहमदाबाद ने पीजीपी (एमबीए) 2026-28 बैच के लिए सिलेक्शन क्राइटेरिया को पहले से भी ज्यादा सख्त बना दिया है. कैट 2025 में अब न्यूनतम कट-ऑफ जनरल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 95th परसेंटाइल ओवरऑल और 85th परसेंटाइल हर सेक्शन (VARC, DILR, QA) में अनिवार्य कर दिए गए हैं. अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए भी कट-ऑफ बढ़ा दी गई है.

IIM Ahmedabad Selection Criteria: आईआईएम अहमदाबाद चयन प्रक्रिया

आईआईएम अहमदाबाद में चयन प्रक्रिया का आधार काफी हाई है. यहां NC-OBC के लिए 90 (ओवरऑल) और 80 (सेक्शनल), SC: 85 / 75, ST: 75 / 65 कट ऑफ तय की गई है. PwD श्रेणियों में भी इसी अनुसार दाखिला मिलता है. आईआईएम अहमदाबाद में कैट का हाई स्कोर केवल शुरुआती स्क्रीनिंग के लिए है. अब सेक्शनल को पास करना आसान नहीं है. अगर कैट और अन्य चरणों में ओवरऑल स्कोर या सेक्शनल पूरा नहीं कर पाए तो शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.

IIM Ahmedabad Admission 2026: आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन कैसे मिलेगा?

आईआईएम अहमदाबाद की चयन प्रक्रिया मुख्य तौर पर दो चरणों में बांटी गई है. पहले चरण में कैंडिडेट का कंपोजिट स्कोर (CS) तैयार किया जाता है. इसमें कैट का नॉर्मलाइज्ड स्कोर 65% और एप्लिकेशन रेटिंग (AR) 35% तय किया गया है. AR में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन रिजल्ट, कार्य अनुभव और लिंग-विविधता (gender diversity) जैसे फैक्टर्स शामिल किए जाते हैं. शॉर्टलिस्टिंग के लिए CAT+P (10वीं-12वीं का औसत)+ग्रेजुएशन कट-ऑफ की शर्तें पूरी करना जरूरी है.

IIM Ahmedabad Admission Process: आईआईएम में एडमिशन का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

1. कैट में कट-ऑफ (ओवरऑल+सेक्शनल)

नया न्यूनतम कट-ऑफ (CAT 2025):

जनरल/EWS: ओवरऑल 95, सेक्शनल 85

एनसी-ओबीसी: ओवरऑल 90, सेक्शनल 80

एससी: ओवरऑल 85, सेक्शनल 75

एसटी: ओवरऑल 75, सेक्शनल 65

PwD (जनरल/ईडब्ल्यूएस/एनसी-ओबीसी/एससी): ओवरऑल 85, सेक्शनल 75; PwD (एसटी): 75/65

सेक्शनल में न्यूनतम स्तर पास करना जरूरी है.

2. कंपोजिट स्कोर (CS)

सीएस = 65% (नॉर्मलाइज्ड कैट)+35% (एप्लिकेशन रेटिंग)

AR में जुड़े फैक्टर्स: 10वीं अंक, 12वीं अंक, स्नातक अंक (AC में 80th परसेंटाइल कटऑफ), कार्य अनुभव (1-3 साल), जेंडर डायवर्सिटी (फीमेल/ट्रांसजेंडर को एक्सट्रा मार्क्स)

3. स्नातक में कट-ऑफ (80th परसेंटाइल)

ग्रेजुएशन में कट-ऑफ आपकी शैक्षणिक श्रेणी (AC/ACRC) में 80वीं परसेंटाइल पर आधारित होती है. इसमें एकेडमिक डायवर्सिटी बनाए रखने पर फोकस किया जाता है.

4. अंतिम चयन – WAT, पीआई और फाइनल कंपोजिट स्कोर (FCS)

आईआईएम अहमदाबाद में फाइनल सिलेक्शन के लिए 4 फैक्टर्स पर आधारित फाइनल कंपोजिट स्कोर तैयार किया जाता है:

पर्सनल इंटरव्यू (PI): 50%

रिटेन एबिलिटी टेस्ट (WAT): 10%

कैट (नॉर्मलाइज्ड): 25%

एप्लिकेशन रेटिंग (AR): 15%

IIM Ahmedabad Package: पैकेज के मामले में भी नंबर 1

आईआईएम अहमदाबाद टॉप क्लास फैकल्टी, रिसोर्सेस और एकेडमिक्स के लिए जाना जाता है. यहां से पासआउट कैंडिडेट्स का एवरेज पैकेज आमतौर पर 35 लाख से ज्यादा होता है. साल 2023 में एक शख्स को यहां से एमबीए करने के बाद 1 करोड़ से ज्यादा का सालाना पैकेज ऑफर किया गया था. कई विदेशी कंपनियां भी यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य टॉप लेवल कंपनियों में भी आईआईएम पासआउट्स को प्लेसमेंट मिलता है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 18, 2025, 08:41 IST

homecareer

देश के नंबर 1 IIM में एडमिशन कैसे मिलता है? करोड़ों में जाता है टॉप पैकेज

Read Full Article at Source