Last Updated:August 19, 2025, 05:52 IST
Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में फिर से दबाव बढ़ रहा है. इसकी वजह से मानसून तेज होने की संभावना है. पूर्वी तटीय राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं, मौसम विभाग ने मुंबई में 22 अगस्त तक बारिश होने की संभावना ...और पढ़ें

आज का मौसम: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से नया लो-प्रेशर एरिया बन गया है. इसके जल्दी ही डिप डिप्रेशन (गहरा दबाव) में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिस्टम ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट को आज पार करेगा. इसकी वजह से देश भर में मानसून की गतिविधि तेज होगी. उधर पश्चिमी तट पर महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाघार बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 अगस्त यानी कि अगले तीन दिनों तक मुंबई में खूब बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं.
मुंबई में आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि विदर्भ के ऊपर बना पुराना लो-प्रेशर और मानसूनी ट्रफ में एक साथ मिल गए हैं. इससे मानसूनी गतिविधि को रफ्तार मिली है. इसकी वजह से महाराष्ट्र में भारी बारिश होगी. इधर कोंकण तट पर मानसूनी हवाएं और तेज हो गई हैं. गोवा से लेकर गुजरात के सूरत तक का तटवर्ती इलाका बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुंबई में भी मूसलधार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने पड़ोसी जिलों ठाणे और पालघर में ‘ऑरेंज‘ अलर्ट जारी किया है. साथ ही शहर में अगले 48 घंटों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि रात के समय और भी तेज बारिश हो सकती है.
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में मानसून सक्रिय होना शुरू होगा, मगर इसका असर 20 अगस्त से दिखने लगेगा यानी कि बिहार के अधिकांश जिलों में 20 अगस्त से बारिश शुरू हो सकती है. स्थानीय मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. 20 से 27 अगस्त के बीच पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 19, 2025, 05:52 IST