Last Updated:August 19, 2025, 11:03 IST
Mandi Rains: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश से चौहारघाटी में नुकसान हुआ है. शिल्हबुधाणी और तरस्वाण पंचायतें प्रभावित हुई हैं. 6 फुट ब्रिज, एक वाहन, दुकान और भूमि बह गई है.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश कहर ढा रही है. मंडी जिला पर सबसे अधिक कुदरत का कहर बरप रहा है. अब जिले के पधर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम चौहारघाटी में बीती रात और मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
फ्लेश फ्लड के घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित बताई जा रही हैं जिसमें शिल्हबुधाणी और तरस्वाण शामिल हैं. यहां से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 6 फुट ब्रिज, एक वाहन, एक दुकान और सैंकड़ों बीघा निजी भूमि पानी के तेज बहाव के साथ बह गई है जिससे लोगों का करोड़ों का नुकसान हो गया है.
गनीमत यही रही कि इस आपदा से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ग्राम पंचायत शिल्हबुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह और तरस्वण के प्रधान जय सिंह ने नुकसान की जानकारी देते हुए बताया कि रात को क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश हुई. क्षेत्र में बहने वाले सभी नाले अपने तेज उफान पर थे और लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर अपनी जान बचाई है.
सैंकड़ों बीघा भूमि बहने से क्षेत्र के किसानों और बागवानों का करोंड़ों रूपयों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भगत राम यादव सहित राजस्व विभाग की टीमें मौके लिए रवाना हो गई हैं. एसडीएम सुरजीत सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है.
चंडीगढ़ मनाली हाईवे का हाल क्य़ा है
चंडीगढ़ को मनाली से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया है. मंडी पुलिस के मुताबिक, 19 अगस्त सुबह 7:30 बजे तक मंडी–कुल्लू पंडोह मार्ग (पुराना एनएच-21) दवाड़ा में भूस्खलन के कारण 5–6 घंटे के लिए बंद है, वहीं मंडी–कुल्लू कटौला मार्ग कनौज के पास, स्लपर–टट्टीपानी करला के पास, कमांड–प्राशर बागी नाला के पास, धरमपुर–जोगिंद्रनगर कैँची मोड़ के पास और धरमपुर–संधोल कोठुवां के पास अवरुद्ध हैं, जबकि जोगिंद्रनगर–पधर–मंडी मार्ग पर नर्ला में एकतरफा यातायात चल रहा है.
सुंदरनगर–बिलासपुर फोरलेन पर भवन टनल के पास एकतरफा यातायात सुचारू है, इसके अलावा ऑट–बलीचौकी, थुनाग–जंजैहली, जंजैहली–चटटरी, जंजैहली–करसोग और मंडी–कोटली–धरमपुर मार्ग केवल छोटे वाहनों (LMVs) के लिए खुले हैं, वहीं चैलचौक–थुनाग, मंडी–रिवालसर, मंडी–करसोग और धरमपुर–सरकाघाट मार्ग पर यातायात सुचारू है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
August 19, 2025, 11:03 IST