Gold News: जमीन के नीचे दबा लाखों टन सोना! कई सालों बाद मिली ये खदान...

3 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 11:33 IST

Gold Reserve: वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में जमीन के नीचे लाखों टन सोना मौजूद है. महंगवा केवलरी इलाके में हुए एक सर्वे में सोने और तांबे जैसी कीमती धातुओं की मौजूदगी का पता चला है.

आपको बता दें कि कुछ साल पहले मध्य प्रदेश राज्य में एक सनसनीखेज खोज सामने आई थी. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जबलपुर शहर में लाखों टन सोना जमीन के नीचे छिपा हुआ है. भूवैज्ञानिकों द्वारा जुटाए गए टेस्टिंग रिपोर्टों से इसकी स्पष्ट पुष्टि हुई है. जैसे ही ये रिपोर्ट जारी हुई, विशेषज्ञों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. जबलपुर, जो पहले से ही अपनी लौह अयस्क खदानों(iron ore mines) के लिए प्रसिद्ध है, इस नई सोने की खोज से और अधिक महत्व प्राप्त करने जा रहा है. सरकार ने भी इस पर विशेष ध्यान दिया है. पड़ोसी जिले कटनी में भी सोने की एक परत के बारे में जानकारी मिली थी. अब, लंबे समय तक वहां खोज करने के बाद, यह पुष्टि हुई है कि जबलपुर के पड़ोसी जिले कटनी जिले में सोना है.

यह गोल्ड रिजर्व सिहोरा तालुका के महंगवा केवलरी क्षेत्र में खोजा गया है. यहां लौह और मैंगनीज अयस्क(ore) काफी मात्रा में हैं. नए सर्वे के अनुसार, इस क्षेत्र में सोना, तांबा और कुछ अन्य बहुमूल्य धातुएं भी हैं. यह जबलपुर की खनिज संपदा में एक और बड़ी वृद्धि है. कुछ वर्ष पहले, जबलपुर के पड़ोसी जिले कटनी में भी सोना पाए जाने की जानकारी मिली थी. उस समय लंबे शोध के बाद, यह पाया गया कि कटनी जिले के निकट जबलपुर क्षेत्र में भी सोना पाया जाता है. यह नई खोज उन पुरानी रिपोर्टों को और सही दिखाती है.

भूविज्ञान एवं खनिज संसाधन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के भूवैज्ञानिकों की एक टीम ने महंगवा केवलारी क्षेत्र में व्यापक सर्वे किया. इस दौरान, जमीन से कई नमूने एकत्र किए गए. नमूनों का रासायनिक विश्लेषण करने पर, उनमें सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं की मौजूदगी की पुष्टि हुई. इन परिणामों ने जबलपुर की ज़मीन में छिपी खनिज संपदा के प्रति विश्वास को और बढ़ा दिया है.

जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जबलपुर की धरती के नीचे लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सोने का रिजर्व छिपा है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसका आकार लाखों टन तक हो सकता है. अगर यह सच है, तो जबलपुर में आर्थिक नजरिए से क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है. जबलपुर और कटनी जिले पहले से ही लोहे और अन्य धातुओं के प्रोडक्शन के लिए दुनिया भर में पहचाने जाते हैं. यहां का लोहा चीन, भारत और कुछ अन्य देशों को निर्यात किया जाता है. वर्तमान में इस क्षेत्र में छोटी-बड़ी 42 खदानें संचालित हैं. इनमें लोहा, मैंगनीज, लेटराइट, सिलिका सैंड और चूना पत्थर जैसे खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं.

वर्तमान सैंपलिंग रिपोर्ट के आधार पर, वैज्ञानिकों की टीम अगले चरण का काम शुरू करेगी. भविष्य में होने वाली खुदाई के बाद, जबलपुर की धरती के नीचे छिपे सोने की खोज संभव है. इससे न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान मिल सकता है. चूंकि इस क्षेत्र में पहले से ही खुदाई चल रही है, इसलिए सरकार की मेहनत भी कम होगी. कम निवेश में इनका एक्सकेवेशन किया जा सकेगा.

First Published :

August 19, 2025, 11:30 IST

homebusiness

Gold News: जमीन के नीचे दबा लाखों टन सोना! कई सालों बाद मिली ये खदान...

Read Full Article at Source